सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी के न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) के पास एक होटल के कमरे से मिली महिला की शव मामले में पुलिस को बड़ी सफलतता मिली है, पुलिस ने महिला के साथ ठहरने वाले रहस्यमय साथी यानि एक युवक को गिरफ्तार किया है।
होटल के रजिस्टर में महिला ने लिखा था गलत नाम
हालाँकि महिला की पहचान सामने आने के बाद रहस्य तो कुछ हद तक सुलझा है, लेकिन जांचकर्त्ताओं के सामने कई नए सवाल खड़े हो गए हैं। होटल के रजिस्टर में महिला ने अपना नाम “पूजा दास” लिखा था, लेकिन जांच में पता चला कि उसका असली नाम साबी कुमारी है। वह बिहार के कटिहार जिले की रहने वाली थी और कुमेदपुर के माड़ा पाड़ा इलाके में उसकी शादी हुई थी।
मायके से ससुराल लौटने की बात कहकर निकली थी घर
परिवार सूत्रों के अनुसार, साबी अपने मायके से ससुराल लौटने की बात कहकर निकली थीं। आखिरी बार उनका संपर्क परिवार से 20 अक्टूबर को हुआ था, उसके बाद वे लापता हो गईं। कुमेदपुर थाना के जरिए खबर मिलने पर परिवार उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज–अस्पताल पहुंचा और शव की पहचान की। सरकारी प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
रहस्यमय युवक गिरफ्तार
इसी बीच मामले में बड़ा मोड़ आया है, होटल में साबी के साथ मौजूद रहस्यमय युवक की पहचान पुलिस ने कर ली है। आरोपी का नाम चेतनारायण दास उर्फ़ प्रेम (29) है,, उसके पिता का नाम पंचानंद दास, और घर बिहार के पुयाल इलाके में है। एनजेपी थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
आखिर बच्चा कहाँ गया
सबसे चिंताजनक तथ्य यह है कि मृतका के बच्चे का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने बताया कि चेतनारायण से पूछताछ कर बच्चे को खोजने के प्रयास जारी हैं। एनजेपी और कुमेदपुर इलाके में इस घटना को लेकर भारी सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों के सवाल अब भी वही हैं कि “दोनों ने क्यों फर्ज़ी नाम का इस्तेमाल किया ? , आखिर बच्चा कहाँ गया ?”