नई दिल्ली। 9 सितंबर से एशिया कप 2025 शुरू हो गया है। टूर्नामेंट का पहला मैच अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला गया था। अब रविवार को भारतीय क्रिकेट लवर्स के लिए रोमांचक मैच होने वाला है। 14 सितंबर को एशिया कप 2025 टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होने वाला है। यह मैच दुबई में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण भी टीवी चैनल पर किया जा रहा है। साथ ही, OTT प्लेटफॉर्म पर इस टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग भी हो रही है। आप भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2025 का मैच फ्री में देख सकते हैं। आइये, जानते हैं कैसे।
भारत बनाम पाकिस्तान: कहां लाइव देखें
14 सितंबर, 2025 को भारत बनाम पाकिस्तान मैच खेला जाएगा। मैच रात 8 बजे शुरू हो जाएगा। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग Sony LIV पर की जाएगी। साथ ही, मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स चैनल पर होगा। हालांकि, मोबाइल पर मैच देखने के लिए आपको Sony LIV का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। इसके सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत 399 रुपये प्रति महीने से शुरू है।
फ्री में ऐसे देख सकते हैं मैच
अगर आप Sony LIV के प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन नहीं लेना चाहते हैं तो फ्री में भी अपने फोन पर Ind vs pak का मैच देख सकते हैं। बस इसके लिए आपके पास जियो, एयरटेल या फिर Vi का सिम कार्ड होना चाहिए। आपकी जानकारी के लिए लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनियां अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को Sony LIV का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर करती हैं।
जियो के 175 रुपये वाले प्लान में भी Sony LIV समेत 10 ओटीटी का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। इसमें 10GB डेटा मिलता है। प्लान की वैलेडिटी 28 दिन है। बता दें कि यह एक डेटा पैक है। एयरटेल का 181 रुपये का डेटा पैक आता है। इसमें यूजर्स को 15GB डेटा के साथ-साथ एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। Vi का एक प्लान 95 रुपये का आता है। इसमें 14 दिनों के लिए 4GB डेटा दिया जाता है। साथ ही Sony LIV का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। आप अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी प्लान सिलेक्ट कर सकते हैं।