Home » राजनीति » एसयूसीआई(सी) का उत्तर कन्या एवं नवान्न अभियान 22 को

एसयूसीआई(सी) का उत्तर कन्या एवं नवान्न अभियान 22 को

सिलीगुड़ी। एसयूसीआई(सी) राज्य समिति के सदस्यों के द्वारा बुधवार को संवाददाता सम्मेलन किया गया। संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए एसयूसीआई के नेताओं ने कहा कहा गया कि ” 22 मार्च को एसयूसीआई(सी) पार्टी कई मांगों को लेकर सिलीगुड़ी के उत्तर. . .

सिलीगुड़ी। एसयूसीआई(सी) राज्य समिति के सदस्यों के द्वारा बुधवार को संवाददाता सम्मेलन किया गया। संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए एसयूसीआई के नेताओं ने कहा कहा गया कि ” 22 मार्च को एसयूसीआई(सी) पार्टी कई मांगों को लेकर सिलीगुड़ी के उत्तर कन्या एवं कोलकाता नवान्न में अभियान चलाएगी।”
एसयूसीआई(सी) पार्टी की विभिन्न मांगों में से मुख्य मांगें है कि कृषि को लेकर केंद्र सरकार सही नीति अपनाये। औद्योगिक शिक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान दिया जाये। बिजली नीति को चुस्त दुरुस्त किया जाए। राज्य और केंद्र सरकार सांप्रदायिकरण और निजीकरण पर लगाम लगाए। साथ ही राज्य सरकार के द्वारा दरवाजे पर शराब की जो योजना शुरू की गई है, उसको भी बंद किया जाए।
एसयूसीआई के नेताओं ने कहा कि भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद के खिलाफ उनकी लगाई जारी रहेगी। चाय बागानों और मिलों को बंद करने के विरोध और असंगठित श्रमिकों के लिए पर्याप्त मजदूरी देने के लिए वे लगातार आंदोलन करते रहेंगे।

Web Stories
 
शाम की क्रेविंग के लिए ऐसे झटपट बनाएं ढोकला बार-बार छींक आने पर क्या करें? घर की इस दिशा में शमी का पौधा लगाने से हर मनोकामना होगी पूरी Tulsi Pujan Diwas 2025: दीपक से जुड़े ये उपाय करने से खुल जाएगी किस्मत सर्दियों में पहनें ये फैब्रिक, लगेंगी बला की खूबसूरत