भुनेश्वर। ओडिशा में फिर से एक ट्रेन हादसा हुआ है, जहां बरगढ़ में मालागाड़ी की कई बोगियां पटरी से उतर गईं। हालांकि घटना में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन रेल यातायात बाधित है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
जानकारी के मुताबिक चूना पत्थर लेकर जा रही थी, तभी बरगढ़ में उसकी पांच बोगियां पटरी से उतर गईं। जिस पर ड्राइवर ने तुरंत इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। घटना के बाद उस रूट की ट्रेनों को रोक दिया गया। फिलहाल ट्रेन को फिर से पटरी पर लाने की कोशिश शुरू कर दी गई है।
Post Views: 0