Home » पश्चिम बंगाल » कंटेनर ने बाइक को मारी टक्कर , दो की मौत, यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन

कंटेनर ने बाइक को मारी टक्कर , दो की मौत, यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन

सिलीगुड़ी। जलपाईगुड़ी जिले के राजगंज में कल देर रात सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। दोनों मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे, तभी तेज रफ़्तार एक कंटेनर ने मोटरसाइकिल को जोरदार. . .

सिलीगुड़ी। जलपाईगुड़ी जिले के राजगंज में कल देर रात सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। दोनों मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे, तभी तेज रफ़्तार एक कंटेनर ने मोटरसाइकिल को जोरदार धक्का मार दिया । स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी।  इनमें से एक गोपाल दास सरियाम का रहने वाला है, जबकि दूसरा जलपाईगुड़ी सदर प्रखंड के पांगा बटतला इलाके में रहता था
इधर हादसे  की सूचना मिलते ही राजगंज थाने की  पुलिस मौके पर पहुंच कर  शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूसरी ओर  यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस के समक्ष प्रदर्शन किया। घटना के बाद सड़क पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा।