सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस अंतर्गत एनजेपी थाने की पुलिस की जांच में हालही में अपहरण और पैसे की छीनताई का मामला पूरी तरह से साजिश व नाटक होने का खुलासा हुआ है। घटना के पीछे का मुख्य उद्देश्य 11 लाख रुपये का हड़पना था। एनजेपी पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद इसका खुलासा किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार एनजेपी थाना इलाके में पिछले 19 अक्टूबर दोपहर को बदमाशों ने परितोष रॉय का अपहरण किया था। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस अंतर्गत एनजेपी पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया । आरोपियों के नाम आशीष विश्वास, श्यामल रॉय और संजय मोदक हैं। आरोपियों से पूछताछ के बाद घटना की असलियत सामने आयी. इन अरोपोयों के आधार पर पुलिस ने शिकायतकर्ता परितोष रॉय को हिरासत में लिया। पुलिस का शक सही होने पर शिकायतकर्ता को गिरफ्तार कर जलपाईगुड़ी कोर्ट भेजा गया । पूछताछ में जो खुलासे हुए है इसके अनुसार परितोष अपहरण का नाटक कर कंपनी के 11 लाख रूपये हड़पने की फिराक में था। इधर अदालत की अनुमति के बाद पुलिस ने शिकायतकर्ता परितोष को रिमांड में लेकर पूछताछ की जिसके बाद घटना पर से एक के बाद एक रहस्य उठता गया।पुलिस ने उसके पास से 11 लाख रुपये में से करीब साढ़े नौ लाख रूपये बरामद कर लिया है।