Home » धर्म » करवा चौथ : आज खुशियों से भरा रहेगा इन राशियों का जीवन

करवा चौथ : आज खुशियों से भरा रहेगा इन राशियों का जीवन

डेस्क। आज पति की दीर्घायु के लिए सुहागिन महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखेंगी और उनके लिए दुआएं करेगी। आइये जानते है किस राशि के लिए कैसा रहेगा दिन। मेष: सितारा बाद दोपहर तक व्यापार-कारोबार में लाभ वाला, कामकाजी प्लानिंग. . .

डेस्क। आज पति की दीर्घायु के लिए सुहागिन महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखेंगी और उनके लिए दुआएं करेगी। आइये जानते है किस राशि के लिए कैसा रहेगा दिन।
मेष: सितारा बाद दोपहर तक व्यापार-कारोबार में लाभ वाला, कामकाजी प्लानिंग भी आगे बढ़ेगी, बाद में भी जनरल हालात बेहतर बने रहेंगे।
वृष: कारोबारी दशा बेहतर, कामकाजी टूरिंग भी फ्रूटफुल रहेगी, मगर संतान की तरफ से कुछ न कुछ चिंता-परेशानी रह सकती है।
मिथुन: सितारा बाद दोपहर तक एहतियात परेशानी वाला, न तो किसी पर ज्यादा भरोसा करें और न ही किसी की जिम्मेदारी में फंसें, मगर बाद में जनरल हालात सुधरेंगे।
कर्क : सितारा बाद दोपहर तक आमदन वाला, कारोबारी प्लानिंग अच्छा रिजल्ट देगी, मगर बाद में कोई बाधा-मुश्किल सिर उठा सकती है।
सिंह : बाद दोपहर तक किसी सरकारी काम को हाथ में लेने के लिए समय बेहतर, मगर बाद में कारोबारी कामों के लिए आपकी भागदौड़ सिरे चढ़ेगी।
कन्या: जनरल सितारा स्ट्रांग, जो आपको हर फ्रंट पर हावी-प्रभावी, विजयी रखेगा, मगर स्वभाव में क्रोध बढ़ने का डर रहेगा।
तुला : सितारा बाद दोपहर तक पेट के लिए कमजोर, इसलिए बेतुके खान-पान से बचना चाहिए, मगर बाद में समय बेहतर बनेगा।
वृश्चिक: सितारा बाद दोपहर तक कामकाजी कामों के लिए बेहतर रहेगा, किंतु बाद में समय परेशानी वाला बनेगा।
धनु : सितारा बाद दोपहर तक मन को टैंस, परेशान, डावांडोल रख सकता है, मगर बाद में कारोबारी दशा बेहतर बनेगी।
मकर: जनरल सितारा बेहतर, स्कीमें-प्रोग्राम मैच्योर होंगे, वैसे हर फ्रंट पर बेहतरी होगी, मगर बाद में समय उलझनों वाला बनेगा।
कुम्भ: सितारा बाद दोपहर तक जमीनी कामों को संवारने वाला होगा, बाद में आपकी प्लानिंग कुछ आगे बढ़ सकती है।
मीन: जरनल सितारा आपको हर फ्रंट पर हावी-प्रभावी, विजयी रखेगा, मगर फैमिली फ्रंट पर तनातनी, खींचातनी रहने का डर भी रहेगा।