Home » पश्चिम बंगाल » कलकत्ता हाई कोर्ट में ममता सरकार को झटका! शुभेंदु को नंदीग्राम में जुलूस निकालने की मिली अनुमति

कलकत्ता हाई कोर्ट में ममता सरकार को झटका! शुभेंदु को नंदीग्राम में जुलूस निकालने की मिली अनुमति

कोलकता। कलकत्ता हाईकोर्ट ने ममता बनर्जी सरकार को झटका लगा। हाईकोर्ट ने नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी को 14 मार्च को नंदीग्राम दिवस के अवसर पर सभा करने की अनुमति दे दी। बता दें कि नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी की नंदीग्राम. . .

कोलकता। कलकत्ता हाईकोर्ट ने ममता बनर्जी सरकार को झटका लगा। हाईकोर्ट ने नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी को 14 मार्च को नंदीग्राम दिवस के अवसर पर सभा करने की अनुमति दे दी। बता दें कि नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी की नंदीग्राम में सभा को पुलिस ने अनुमति नहीं दी थी।इसके खिलाफ बीजेपी ने कलकत्ता हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। उसी मामले की सुनवाई करते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट के जज राजशेखर मंथा ने सोमवार को केस फाइल करने की इजाजत दे दी। कोर्ट में सुनवाई के दौरान सशर्त शुभेंदु अधिकारी को सभा करने की अनुमति दे दी।
कलकत्ता हाईकोर्ट ने कहा कि शुभेंदु अधिकारी को सुबह 8 से 10 बजे के बीच बैठक करनी होगी। परिसर को सुबह 10.30 बजे तक खाली कर देना होगा. मार्च शांतिपूर्वक होगा. सार्वजनिक जीवन को बाधा पैदा नहीं होगी।
कलकत्ता हाईकोर्ट ने शुभेंदु अधिकारी को जुलूस निकालने की दी अनुमति
राज्य ने कहा कि एक अन्य राजनीतिक दल को सुबह बैठक करने की अनुमति दी गई है। यदि एक ही समय में दो राजनीतिक दलों को अनुमति दी जाती है तो कानून और व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है। तृणमूल कांग्रेस सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच मार्च निकाल सकेगी। जस्टिस राजा शेखर मंथा ने आदेश दिया। कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि यह उनकी और नंदीग्राम के शहीदों परिवारों की नैतिक जीत है। पुलिस और ममता बनर्जी सरकार विरोधी दलों की आवाज दबाने की कोशिश करती है। उनके प्रजातांत्रिक अधिकारी छीनने की कोशिश होती है, लेकिन कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद वे लोग अब नंदीग्राम में जुलूस निकाल पाएंगे।
14 मार्च, 2007 को नंदीग्राम में फायरिंग में कइयों की हुई थी मौत
बता दें कि 14 मार्च 2007 को नंदीग्राम में पुलिस पर फायरिंग के आरोप लगे थे। अगले वर्ष, 2008 से, इस दिन को भूमि उन्मूलन निवारण समिति द्वारा नंदीग्राम दिवस के रूप में मना रहा है। जिसका नेतृत्व तृणमूल कर रही है. तत्कालीन तृणमूल नेता शुभेंदु अधिकारी राज्य की राजनीति में नंदीग्राम आंदोलन के चेहरे के रूप में उभरे थे। हालांकि अब वह बीजेपी में हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसी नंदीग्राम में हार गई थीं। वे नेता प्रतिपक्ष भी बन गए हैं। इसके बाद से नंदीग्राम में तृणमूल और शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व वाले भाजपा खेमे के बीच तनातनी का माहौल बना हुआ है। पिछले साल 14 मार्च को दोनों पार्टियों के कार्यक्रमों को लेकर नंदीग्राम गरमा गया थ।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन