Home » मनोरंजन » कल्कि 2 में दीपिका आउट ! प्रभास संग नजर आएंगी ये ग्लोबल हसीना, नाम जान होंगे खुश

कल्कि 2 में दीपिका आउट ! प्रभास संग नजर आएंगी ये ग्लोबल हसीना, नाम जान होंगे खुश

डेस्क। प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल को लेकर लगातार माहौल गरम बना हुआ है। 2024 में रिलीज हुई पहली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर नोटों. . .

डेस्क। प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल को लेकर लगातार माहौल गरम बना हुआ है। 2024 में रिलीज हुई पहली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर नोटों की बारिश कर दी थी। अब फैंस की निगाहें इसके दूसरे पार्ट पर है, इस बीच दीपिका पादुकोण के फिल्म छोड़ने की खबर ने फैंस को उदास कर दिया था, जिससे मेकर्स को भी बड़ा झटका लगा। जिसके बाद सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि अब आखिर दीपिका की जगह कौन लेगा? तो फैंस के लिए गुड न्यूज है, क्योंकि अब इस लिस्ट में एक बड़ा नाम जुड़ने जा रहा है और वो ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा हैं।

प्रियंका चोपड़ा सबसे बेहतर विकल्प

मीडिया के मुताबिक, मेकर्स का मानना है कि फिल्म की इंटरनेशनल अपील को देखते हुए प्रियंका चोपड़ा सबसे बेहतर विकल्प साबित हो सकती हैं।उनके ग्लोबल फैनबेस और इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स की वजह से मूवी को वर्ल्ड लेवल पर प्रोफिट हो सकता है। सबसे खास बात तो ये है कि देसी गर्ल पहले ही राजामौली की फिल्म ‘वाराणसी’ में महेश बाबू के साथ नजर आने वाली हैं, जिसमें वह ‘मंदाकिनी’ के रोल में दिखेंगी। जिसकी लॉन्चिंग पर प्रियंका खूब सुर्खियों में थीं।

आलिया से मेकर्स की बातचीत की भी खबर

हालांकि, दीपिका के इस किरदार के लिए साई पल्लवी, अनुष्का शेट्टी और आलिया भट्ट के नाम भी सामने आ चुके हैं। अनुष्का के साथ प्रभास पहले ही बड़ी स्क्रीन पर फिल्म ‘बाहुबलि’ से धमाल मचा चुके हैं, तो वहीं आलिया से मेकर्स की बातचीत की खबर भी सामने आई, क्योंकि आलिया ‘आरआरआर’ में नजर आ चुकीं हैं, जो फिल्म के लिए काफी मजबूत दावेदार मानी जा रहीं हैं। डायरेक्टर नाग अश्विन ऐसी एक्ट्रेस चाहते हैं जो प्रभास की स्टार पावर के बराबर दिखाई दे और फ्रेंचाइजी को नई ऊंचाई दे सके।
दूसरी ओर प्रियंका की ‘वाराणसी’ में फीस भी चर्चा में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने इस फिल्म के लिए 30 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।लंबे वक्त बाद वह इंडियन सिनेमा में दमदार वापसी कर रही हैं, इसीलिए उनकी एंट्री को लेकर एक्साइटमेंट और क्लीयर दिख रहा है।

Web Stories
 
देर तक यूरिन रोकने से शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान हीमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए खाएं ये सुपरफूड्स दूध में हलीम के बीज मिलाकर पीने से क्या होता है? किडनी डिजीज के शुरुआती लक्षण क्या हैं? मोटापा इन बीमारियों का बन सकता है कारण