Home » देश » कांग्रेस ने पोस्ट किया मोदी का चाय बेचते एआई वीडियो : चाय बोलो, चाय चाहिए बोलते दिखाया; भाजपा बोली- शर्मनाक, जनता कभी माफ नहीं करेगी

कांग्रेस ने पोस्ट किया मोदी का चाय बेचते एआई वीडियो : चाय बोलो, चाय चाहिए बोलते दिखाया; भाजपा बोली- शर्मनाक, जनता कभी माफ नहीं करेगी

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने बुधवार को X पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) जनरेटेड वीडियो शेयर किया है। 6 सेकेंड के वीडियो में पीएम मोदी को चायवाला दिखाया गया. . .

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक ने बुधवार को X पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) जनरेटेड वीडियो शेयर किया है। 6 सेकेंड के वीडियो में पीएम मोदी को चायवाला दिखाया गया है।
पीएम मोदी के एक हाथ में चाय की केतली है और दूसरे हाथ में ग्लास हैं। वीडियो में पीएम को ‘चाय बोलो, चाय चाहिए’ बोलते हुए दिखाया गया है। रागिनी नायक ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘अब ई कौन किया बे।’
भाजपा ने वीडियो की आलोचना करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने X पर पोस्ट में लिखा- नामदार कांग्रेस ओबीसी समुदाय से आने वाले कामदार प्रधानमंत्री को बर्दाश्त नहीं कर सकती।
पूनावाला ने कहा- कांग्रेस ने पहले भी पीएम की चायवाला पृष्ठभूमि का मजाक उड़ाया था। उन्होंने उन्हें 150 बार गालियां दीं। कांग्रेस ने बिहार में उनकी मां को गालियां दीं। जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।
इस वीडियो के बाद बिहार में सियासी पारा चढ़ गया। भाजपा ने इस वीडियो को प्रधानमंत्री और उनकी मां के खिलाफ आपत्तिजनक बताते हुए इस मुद्दे को पूरे बिहार चुनाव के दौरान उठाया।
भाजपा ने कांग्रेस पर राजनीतिक में सभी हदें पार करने का आरोप लगाया। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा- राहुल गांधी अब इतना नीचे गिर गए हैं। जैसे उनकी नकली मां है, अपनी मां की इज्जत का ख्याल नहीं है। वह दूसरे की मां को कहां से सम्मान देंगे।’

भाजपा ने राहुल-तेजस्वी का वीडियो जारी किया था


इससे 12 घंटे पहले बिहार भाजपा के X हैंडल से एक AI जनरेटेड वीडियो शेयर किया गया था। जिसमें राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को मीडिया से बात करते हुए दिखाया गया।
वीडियो में सीएम फेस को लेकर सवाल हो रहा है। जिसके बाद राहुल के पीएम बनने और तेजस्वी के सीएम बनने पर दोनों बहस करते दिखाई दे रहे हैं।

अब जानिए कांग्रेस की ओर से जारी AI वीडियो में है क्या

बिहार कांग्रेस के X हैंडल पर जो AI जनरेटेड वीडियो जारी किया गया है। उसके कैप्शन में लिखा है, साहब के सपनों में आईं मां। इसके बाद दो किरदार दिखाए गए हैं। जिसमें एक बुजुर्ग महिला (पीएम की मां से मिलती-जुलती) एक शख्स (पीएम से मिलते-जुलते) के सपनों में आती हैं।
कहती हैं ‘अरे बेटा पहले तो तुमने मुझे नोटबंदी की लाइनों में खड़ा किया। मेरे पैर धोने की रील्स बनवाई और अब बिहार में मेरे नाम पर राजनीति कर रहे हो।’ ‘तुम मेरे अपमान के बैनर-पोस्टर छपवा रहे हो। तुम फिर बिहार में नौटंकी कर रहे हो। राजनीति के नाम पर कितना गिरोगे।’

बीजेपी बोली- कांग्रेस को मां-बेटे की भावना की कद्र नहीं

बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी नीचता के अंतिम पायदान पर चल रही है। ये लोग किसी भी व्यक्ति की भावनाओं से खेल रहे हैं।’ ‘पीएम की दिवंगत माता का AI वीडियो जारी करना बहुत बड़ा दुर्भाग्य है। इनको पता नहीं है कि मां की भावना क्या होती है, पुत्र की भावना क्या होती है।’
कांग्रेस के पोस्ट पर बिहार बीजेपी के एक्स हैंडल से उसी AI वीडियो को री पोस्ट कर लिखा- ‘कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी जी की स्वर्गवासी माताजी जी के बार-बार अपमान की कसम खा ली हैं। कुछ नहीं मिला तो नकली वीडियो के जरिए पीएम मोदी जी की माता जी के नकली वीडियो में उनके मुंह से वो शब्द बोलते दिखा रही है, जो उनका सरासर अपमान है।’

Web Stories
 
दूध में हलीम के बीज मिलाकर पीने से क्या होता है? किडनी डिजीज के शुरुआती लक्षण क्या हैं? मोटापा इन बीमारियों का बन सकता है कारण बालों में भिंडी का पानी लगाने से क्या होता है? घर के मंदिर में ये चीजें रखने से घर में हो सकता है नकारात्मक ऊर्जा का वास