डेस्क। बॉलीवुड सुपरस्टार कार्तिक आर्यन के घर भी शादी का मंडप सज गया है। यहां हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन ने भी जोरदार डांस दिखाया है। कार्तिक की बहन कृतिका दुल्हनिया बनने के लिए तैयार हैं। हाल ही में कार्तिक के घर ग्वालियर में हुई हल्दी सेरेमनी में उनकी बहन ने भी खूब डांस दिखाया। यहां कार्तिक के होने वाले जीजा भी रोमांटिक अंदाज में हीरो की तरह अपनी दुल्हनिया के साथ पोज देते नजर आए हैं।
एक्टर कार्तिक आर्यन इस वक्त किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि अपनी बहन की शादी को लेकर खबरों का हिस्सा हैं। रस्में हो रही हैं और एक्टर ने खुद कुछ तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर साझा किया है।
इस वक्त जो वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं वो कार्तिक आर्यन की बहन की हल्दी सेरेमनी की हैं। जी हां, एक्टर की बहन कृतिका तिवारी अपनी नई जिंदगी शुरु करने जा रही हैं और इस मौके पर कार्तिक आर्यन लगातार धूम मचा रहे हैं। शादी की रस्में के दौरान जैसे ही कार्तिक ने हल्दी सेरेमनी की वो तस्वीरें और वीडियोज ड्रॉप साझा कीं वो आग की तरह वायरल हो गईं।
मस्ती और डांस
इन तस्वीरों और वीडियोज में आपको कार्तिक का एक फैमिली बॉय वाला रूप देखने को मिलने वाला है। लेकिन इस बीच एक सवाल लोगों के मन में उठ रहा है कि आखिरकार ये टिक्की कौन है? जी हां, हल्दी में डांस और मस्ती करते कार्तिक आर्यन के कलाई पर एक टैटू नजर आ रहा है जिसमें लिखा है, #tikki इसको लेकर लोग बातें कर रहे हैं।
इस टैटू के साथ दिल वाला इमोजी भी है जिसके बाद लोग दिमाग लगा रहे हैं। हालांकि ये टिक्की कौन है इसको लेकर किसी तरह का कोई खुलासा नहीं हुआ है। कार्तिक आर्यन के साथ साथ उनका पूरा परिवार मस्ती करता नजर आ रहा है।
कार्तिक आर्यन की फिल्में
वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन इस वक्त अपनी आने वाली कुछ फिल्मों को लेकर बिजी हैं। ‘नागजिला’ के साथ साथ ‘तू मेरी मैं तेरी तू मेरी’ को लेकर खबरें हैं लेकिन साथ साथ वो अपना फैमिली टाइम भी निकाल रहे हैं। कार्तिक आर्यन एक बेहतरीन अभिनेता हैं जिनकी फैन फॉलोविंग शुरु से ही काफी शानदार रही है।