Home » पश्चिम बंगाल » कालचीनी में ओलाबृष्टी व झमाझम बारिश से थमी जिंदगी की रफ्तार

कालचीनी में ओलाबृष्टी व झमाझम बारिश से थमी जिंदगी की रफ्तार

अलीपुरद्वार। कालचीनी ब्लॉक में सोमवार सुबह से झमाझम बारिश शुरू हुई है। कालचीनी ब्लॉक के हासीमारा, दलसिंगपाड़ा, जयगांव समेत विभिन्न इलाकों में सोमवार सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। लगातार बारिश के कारण लोग घरों में कैद होकर. . .

अलीपुरद्वार। कालचीनी ब्लॉक में सोमवार सुबह से झमाझम बारिश शुरू हुई है। कालचीनी ब्लॉक के हासीमारा, दलसिंगपाड़ा, जयगांव समेत विभिन्न इलाकों में सोमवार सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। लगातार बारिश के कारण लोग घरों में कैद होकर रह गये हैं, सड़के सुनसान है। बारिश के साथ-साथ काफी तेज हवा भी चल रही है। बीती रात क्षेत्र में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई और सोमवार सुबह से लगातार हो रही बारिश ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है।

Web Stories
 
ठंड में ताकत के लिए खाएं गोंद के लड्डू, जानें रेसिपी पैर दर्द से तुरंत छुटकारा कैसे पाएं? इन 7 सब्जियों को कच्चा खाने की न करें गलती अमरूद किन लोगों को नहीं खाना चाहिए? सपने में ये सफेद चीजें दिखने से दिन-रात होगी तरक्की