Home » क्राइम » कालिम्पोंग में महिला बुजुर्ग नृशंस हत्या, आरोपी बहू गिरफ्तार

कालिम्पोंग में महिला बुजुर्ग नृशंस हत्या, आरोपी बहू गिरफ्तार

कालिम्पोंग। कालिमपोंग के बाघधारा के पास गुरुवार की शाम उमा देवी नामक 55 वर्षीय महिला की हत्या की खबर सामने आयी है। हालांकि घटना का कारण अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि पारिवारिक. . .

कालिम्पोंग। कालिमपोंग के बाघधारा के पास गुरुवार की शाम उमा देवी नामक 55 वर्षीय महिला की हत्या की खबर सामने आयी है। हालांकि घटना का कारण अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद हो सकता है।
घटना की जांच करते हुए पुलिस प्रशासन ने उमा देबी प्रसाद की बहू बबीता प्रसाद को हिरासत में लिया है. गांव वालों के मुताबिक वह शुरू से ही घर में झगड़ा करती थी और गांव के समाज ने उसे गांव से निकाल दिया था. आरोपी को कालिम्पोंग जिला पुलिस द्वारा आज कलिम्पोंग जिला न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

Web Stories
 
वायु प्रदूषण में आंखों में जलन होने पर न करें ये गलतियां डाइट से जुड़े इन मिथकों के बारे में जानें हार्ट अटैक के खतरे को कम करने के लिए कराएं ये टेस्ट बॉडी लोशन खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल Sakat Chauth 2026: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से नजर दोष से मिलेगी निजात