Home » पश्चिम बंगाल » कावाखाली-पोरा झार भूमि संरक्षण समिति की ओर से पुनर्वास की मांग को लेकर निकाली गई रैली, किया गया विरोध प्रदर्शन

कावाखाली-पोरा झार भूमि संरक्षण समिति की ओर से पुनर्वास की मांग को लेकर निकाली गई रैली, किया गया विरोध प्रदर्शन

सिलीगुड़। कावाखाली-पोरा झार भूमि संरक्षण समिति एवं तीस्ता-महानंदा सिंचाई क्षेत्र भूमिहीन किसान समिति की संयुक्त पहल पर जमीं की बेदखली एवं उचित पुनर्वास की मांग को लेकर रैली निकाली गयी। साथ ही आज सिलीगुड़ी महकमा शासक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन. . .

सिलीगुड़। कावाखाली-पोरा झार भूमि संरक्षण समिति एवं तीस्ता-महानंदा सिंचाई क्षेत्र भूमिहीन किसान समिति की संयुक्त पहल पर जमीं की बेदखली एवं उचित पुनर्वास की मांग को लेकर रैली निकाली गयी। साथ ही आज सिलीगुड़ी महकमा शासक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शनकारियों के अनुसार पुलिस और प्रशासनिक विभागों को पत्र द्वारा बहुत पहले ही विरोध प्रदर्शन के बारे में सूचित किया गया था और इसी अनुसार विरोध प्रदर्शन भी किया गया। बताते चले कि सिलीगुड़ी शहर के कंचनजंघा स्टेडियम के कैंटीन से रैली शुरू होने वाली थी, परन्तु रैली के शुरू होने से पहले यहाँ एक पथ सभा किया गया। आरोप है कि पुलिस ने बल प्रयोग कर भाकपा (एमएल) मुक्ति के प्रदेश सदस्य पवित्र सिंह, वासुदेव बसु, एयरलार के प्रदेश नेता शरत सिंह, श्यामल भौमिक, न्यू डेमोक्रेसी के नेता बापी, दीपक और स्थानीय कार्यकर्ता मिथुन सहित सैकड़ों किसानों को गिरफ्तार कर लिया।
इसके बाद आज संगठन के सदस्यों के द्वारा पुलिस की करवाई को अनुचित और क्रूर बताते हुए कड़ी निंदा की गई अरु फिर रैली निकली गई। साथ ही सभी क्षेत्रों के नागरिकों से भूमि हस्तांतरण से संबंधित भ्रष्टाचार, जबरन वसूली, बेदखली के खिलाफ बोलने का आह्वान किया गया।