Home » पश्चिम बंगाल » कावाखाली पोराझार भूमि संरक्षण समिति के सदस्यों से मिले शुभेंदु अधिकारी, समर्थन का किया वादा 

कावाखाली पोराझार भूमि संरक्षण समिति के सदस्यों से मिले शुभेंदु अधिकारी, समर्थन का किया वादा 

सिलीगुड़ी। अलीपुरद्वार के लिए रवाना होने से पहले शुक्रवार को भाजपा नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने सिलीगुड़ी के पोराझार इलाके में जमीन वासपी की मांग में आंदोलन कर रहे कावाखाली पोराझार भूमि संरक्षण समिति के सदस्यों. . .

सिलीगुड़ी। अलीपुरद्वार के लिए रवाना होने से पहले शुक्रवार को  भाजपा नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने सिलीगुड़ी के पोराझार इलाके में जमीन वासपी की मांग में आंदोलन कर रहे कावाखाली पोराझार भूमि संरक्षण समिति के सदस्यों से मुलाकात की। उन्होंने प्रदर्शनकारियों  की समस्याएं सुनी और उन्हें आश्वासन दिया कि वे उनके आंदोलन के साथ खड़े हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बारे में यदि आवश्यकता हुई तो उत्तरकन्या अभियान किया जायेगा।
गौरतलब है कावाखाली में राज्य सरकार की ओर से टाउनशिप के लिए स्थानीय लोगों से जमीन ली थी। इन लोगों को मुआवजा दिया गया। इधर कुछ लोग सरकार से अपनी जमीन वापस करने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए वे लगातार आंदोलन में जुटे हैं।