Home » पश्चिम बंगाल » किसानों की जमीन वापसी की मांग के साथ 23 अगस्त को निकाला जाएगा विरोध जुलूस

किसानों की जमीन वापसी की मांग के साथ 23 अगस्त को निकाला जाएगा विरोध जुलूस

सिलीगुड़ी। कावाखाली भूमि संरक्षण समिति और तीस्ता महानंदा परियोजना की ओर से शनिवार को सिलीगुड़ी जॉर्नलिस्ट क्लब में संवाददाता सम्मेलन किया गया। आज संवादाताओं को सम्बोधित करते हुए संगठन के सदस्यों ने कहा कि अपनी जमीन खोने वाले अनिच्छुक किसानों. . .

सिलीगुड़ी। कावाखाली भूमि संरक्षण समिति और तीस्ता महानंदा परियोजना की ओर से शनिवार को सिलीगुड़ी जॉर्नलिस्ट क्लब में संवाददाता सम्मेलन किया गया। आज संवादाताओं को सम्बोधित करते हुए संगठन के सदस्यों ने कहा कि अपनी जमीन खोने वाले अनिच्छुक किसानों को जमीन वापस करने की मांग लेकर सविनय अवज्ञा कार्यक्रम शुरू किया जायेगा। साथ ही कानून का पालन करने वाले पर पुलिस की प्रताड़ना की घटना के विरोध में आंदोलन शुरू करते हुए 23 अगस्त को भव्य जुलूस निकाला जायेगा। सदस्यों ने कहा कि यह जुलूस महानंदा पुल से शुरू होकर कंचनजंगा स्टेडियम के स्वीमिंग पूल तक जाएगा।