Home » पश्चिम बंगाल » कुछ मिनटों के तूफ़ान ने तुफानगंज में मचाई तबाही

कुछ मिनटों के तूफ़ान ने तुफानगंज में मचाई तबाही

कूचबिहार। कुछ मिनटों की तूफ़ान ने ही तुफानगंज प्रखंड-1 ने कई इलाके में स्थित घरों को तहस नहस कर दिया। तुफानगंज प्रखंड-1 में रात में तेज हवा के कारण तुफानगंज नगर पालिका के कई वार्डों में सड़क किनारे के स्थित. . .

कूचबिहार। कुछ मिनटों की तूफ़ान ने ही तुफानगंज प्रखंड-1 ने कई इलाके में स्थित घरों को तहस नहस कर दिया। तुफानगंज प्रखंड-1 में  रात में तेज हवा के कारण तुफानगंज नगर पालिका के कई वार्डों में सड़क किनारे के स्थित पेड़ उखड़ गए और कई घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। बीती रात तूफान थमते ही तुफानगंज नगर पालिका के उपाध्यक्ष तनुसेन ने अपने कर्मचारियों के साथ जेसीबी के साथ सड़क की सफाई कराई।  साथ ही तूफान परिवार लोगों को हर संभव मदद का वादा किया।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम