Home » पश्चिम बंगाल » कुछ मिनटों के तूफ़ान ने तुफानगंज में मचाई तबाही

कुछ मिनटों के तूफ़ान ने तुफानगंज में मचाई तबाही

कूचबिहार। कुछ मिनटों की तूफ़ान ने ही तुफानगंज प्रखंड-1 ने कई इलाके में स्थित घरों को तहस नहस कर दिया। तुफानगंज प्रखंड-1 में रात में तेज हवा के कारण तुफानगंज नगर पालिका के कई वार्डों में सड़क किनारे के स्थित. . .

कूचबिहार। कुछ मिनटों की तूफ़ान ने ही तुफानगंज प्रखंड-1 ने कई इलाके में स्थित घरों को तहस नहस कर दिया। तुफानगंज प्रखंड-1 में  रात में तेज हवा के कारण तुफानगंज नगर पालिका के कई वार्डों में सड़क किनारे के स्थित पेड़ उखड़ गए और कई घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। बीती रात तूफान थमते ही तुफानगंज नगर पालिका के उपाध्यक्ष तनुसेन ने अपने कर्मचारियों के साथ जेसीबी के साथ सड़क की सफाई कराई।  साथ ही तूफान परिवार लोगों को हर संभव मदद का वादा किया।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन