सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड 21 में एक कुत्ते की पीट कर घायल कर देने का आरोप भाजपा प्रार्थी सुमन सरकार के परिवार पर लगा है। यह मामला काफी गरमा गया है। सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड 21 के रहने वाले सोमा तालुकदार और उसका परिवार कुत्तों के खाने-पीने का ध्यान रखता है। तालुकदार परिवार ही यहां के कुत्तों को खिलाता है और उनके घर के पास भाजपा प्रार्थी सुमन का परिवार भी रहता है। जो उन्हें कुत्तों के जुटाकर खाना खिलाने के लिए उन्हें तरह-तरह की बात कहता रहता था, ऐसा आरोप है।
यही नहीं बल्कि बुधवार रात एक कुत्ता उनके घर में घुस गया। आरोप है कि भाजपा प्रत्याशी के परिवार ने उसे पीट कर घायल कर दिया। इसके बाद से यह मामला काफी टूल पकड़ लिया है। इस मामले में सिलीगुड़ी थाने में सुमन के परिवार के खिलाफ एक लिखित शिकायत भी दर्ज कराई गई है ।
इस बारे में सुमन सरकार ने बताया कि उनके ऊपर लगाया गया आरोप निराधार है। हमारा परिवार ऐसा कर ही नहीं सकता। उन्होंने इसके पीछे राजनीतिक षड्यंत्र की आशंका जताई है। यह मुझे बदनाम की साज़िश है।