Home » खेल » कुश के फूलों ने बदली बंद पड़े चिल्ड्रेन पार्क की काया,  अनायास ही लोगों को अपनी ओर कर रहा है आकर्षित

कुश के फूलों ने बदली बंद पड़े चिल्ड्रेन पार्क की काया,  अनायास ही लोगों को अपनी ओर कर रहा है आकर्षित

जलपाईगुड़ी। बच्चों का बंद पड़ा पार्क जैसे मां दुर्गा के आगमन का संदेश दे है। दुर्गा पूजा से पहले, जलपाईगुड़ी का एक बंद पड़ा चिल्ड्रेन पार्क इन दिनों कुश के फूलों से भर गया है। वहीं इसे देखने के लिए. . .

जलपाईगुड़ी। बच्चों का बंद पड़ा पार्क जैसे मां दुर्गा के आगमन का संदेश दे है। दुर्गा पूजा से पहले, जलपाईगुड़ी का एक बंद पड़ा चिल्ड्रेन पार्क इन दिनों कुश के फूलों से भर गया है। वहीं इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमडने लगी है। कुश के फूल जैसे  देवी के स्वागत के लिए व्याकुल हो।
यूं तो जलपाईगुड़ी के विभिन्न स्थानों में कुश के फूल आ गए हैं। लेकिन करला नदी किनारे स्थित यह चिल्डेन पार्क अब फूलों का एक कोमल बगीचा बन गया है। बगीचा उन भूरे और सफेद फूलों से भरा हुआ है। इससे यह बंद पड़ा पार्क एक पर्यटन स्थल में बदल गया है। जो अनायास ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।

Web Stories
 
सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन रोजाना तेज चलने से दूर रहती हैं ये परेशानियां Shilpa Shetty की तरह दिखेंगी हॉट, पहनें ये ड्रेसेज सर्दियों में जोड़ों के दर्द से राहत के लिए अपनाएं ये टिप्स