जलपाईगुड़ी। सोमवार को सप्ताह के पहले दिन ही कुहासे के ठंडी हवा चलने के कारण जलपाईगुड़ी सहित डुआर्स में जनजीवन प्रभावित रहा। तापमान के 11 डिग्री के आसपास रहने के बावजूद काफी ठंड रही थी। जलपाईगुड़ी सहित पूरे डुआर्स में आज सुबह से ही भारी कुहासा था, जिसके कारण गाड़ी चालकों को लाइट चलकर काफी धीमी स्पीड में गाड़ी चलने पड़ी।
हालांकि रोज मजदूरी करने वालों को बाहर निकलते देखा गया। साथ ही जो घर से नहीं निकले, उन्हें अलाव तापते देखा गया। समय बढ़ने के बाद सूर्य भगवान के दर्शन हुए।
Post Views: 1