Home » पश्चिम बंगाल » कूचबिहार के भारत-बांग्लादेश सीमा से घुसपैठ के दौरान बीएसएफ की गोली से युवक की मौत

कूचबिहार के भारत-बांग्लादेश सीमा से घुसपैठ के दौरान बीएसएफ की गोली से युवक की मौत

कूचबिहार। कूचबिहार के भारत-बांग्लादेश सीमा से घुसपैठ के दौरान बीएसएफ की फायरिंग में एक बांग्लादेशी युवक की मौत हो गयी। यह घटना भारत-बांग्लादेश सीमा पर जमालदह ग्राम पंचायत के मेखलीगंज प्रखंड के सरकार पाड़ा इलाके में हुई। घटना को लेकर. . .

कूचबिहार। कूचबिहार के भारत-बांग्लादेश सीमा से घुसपैठ के दौरान बीएसएफ की फायरिंग में एक बांग्लादेशी युवक की मौत हो गयी। यह घटना भारत-बांग्लादेश सीमा पर जमालदह ग्राम पंचायत के मेखलीगंज प्रखंड के सरकार पाड़ा इलाके में हुई। घटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बीएसएफ ने उस समय फायरिंग की जब उन्होंने भारत-बांग्लादेश सीमा पर कंटीले तारों की बाड़ को पार करके बांग्लादेश की तरफ से भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने की कोशिश की। उसी गोली से युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। घटना की सूचना मिलने पर मेखलीगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।