Home » पश्चिम बंगाल » कूचबिहार में तृणमूल प्रत्याशी के अपहरण का प्रयास, गुस्साए समर्थकों ने किया सड़क जाम

कूचबिहार में तृणमूल प्रत्याशी के अपहरण का प्रयास, गुस्साए समर्थकों ने किया सड़क जाम

कूचबिहार। रात के अंधेरे में हाथ-पैर बांधकर तृणमूल प्रत्याशी के अपहरण का प्रयास किया गया। घटना से इलाके में काफी सनसनी फैल गई। घटना शीतलकुची नगर के लालबाजार इलाके की है। ज्ञात हुआ है कि वह उस बूथ के तृणमूल. . .

कूचबिहार। रात के अंधेरे में हाथ-पैर बांधकर तृणमूल प्रत्याशी के अपहरण का प्रयास किया गया। घटना से इलाके में काफी सनसनी फैल गई। घटना शीतलकुची नगर के लालबाजार इलाके की है।
ज्ञात हुआ है कि वह उस बूथ के तृणमूल अध्यक्ष भी हैं। आरोप बीती देर रात नगर लाल बाजार के बूथ संख्या 278 के प्रत्याशी खबीर हुसैन मिया के सीने पर चढ़कर पहले मुंह को बांधा फिर हाथ-पैर बांधकर ले जाने का प्रयास किया। जब घर वालों को पता चला तो वे तृणमूल प्रत्याशी को छोड़कर भाग गए।
घटना में घायल होने पर उसे पहले शीतलखुची प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और वहां से उसे माथाभंगा संभागीय अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। इस बीच तृणमूल के ब्लॉक अध्यक्ष तपन कुमार गुहा के नेतृत्व में तृणमूल कार्यकर्ताओं ने तृणमूल प्रत्याशी की पिटाई के मामले में सीतलकुची सिताई रोड को जाम कर दिया। उन्होंने इस घटना के दोषियों की तत्काल पहचान और सजा की मांग की।