Home » क्राइम » कूचबिहार में लापता युवक का शव बरामद होने से मचा हड़कंप

कूचबिहार में लापता युवक का शव बरामद होने से मचा हड़कंप

कूचबिहार। माथाभांगा दो नंबर ब्लॉक के खोकसाडांगा इलाके में एक युवक की कथित हत्या से हड़कंप मच गया है. आज भारी संख्या में पुलिस बल और उपजिलाधिकारी की मौजूदगी में युवक का शव बरामद किया गया. घटना माथाभांगा 2 ब्लॉक. . .

कूचबिहार। माथाभांगा दो नंबर ब्लॉक के खोकसाडांगा इलाके में एक युवक की कथित हत्या से हड़कंप मच गया है. आज भारी संख्या में पुलिस बल और उपजिलाधिकारी की मौजूदगी में युवक का शव बरामद किया गया. घटना माथाभांगा 2 ब्लॉक के घोक्साडांगा इलाके में हुई.
गौरतलब है कि 22 अक्टूबर को घोक्साडांगा थाना अंतर्गत कुशियारबाड़ी इलाके के फैजुल हक नामक युवक के लापता होने की सूचना उसके परिजनों ने दी थी. गुमशुदगी मामले की जांच करते हुए पुलिस ने लापता फैजुल हक का मोबाइल फोन बरामद कर लिया. घोक्साडांगा थाने की पुलिस ने उस मोबाइल से कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबर इकट्ठा कर पूछताछ की. 26 तारीख को पुलिस ने रमजान अली नाम के युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो इस हत्याकांड में चार अन्य लोगों के नाम सामने आये.
मृतक फैजुल हक के पिता का दावा है कि उनके बेटे की शादी की बात एक लड़की से चल रही थी लेकिन फिर उनके बेटे ने दूसरी जगह शादी कर ली. उनका दावा है कि जिस लड़की से उनके बेटे की शादी होनी थी और उसके माता-पिता ने कुछ युवकों के साथ मिलकर उनके बेटे की हत्या कर दी. पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है.

Web Stories
 
शरीर को गर्म रखने के लिए खाएं ये ड्राई फ्रूट्स इन लोगों को नहीं पीनी चाहिए ग्रीन टी रोजाना एक मुट्ठी अंकुरित मूंग खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां पथरी के दर्द से तुरंत राहत पाने के लिए क्या करें? सर्दियों में ब्रेन स्‍ट्रोक से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स