Home » पश्चिम बंगाल » कूचबिहार मेंबम विस्फोट, दो बच्चे समेत चार घायल, पूरे इलाके में फ़ैली सनसनी, दहशत में लोग

कूचबिहार मेंबम विस्फोट, दो बच्चे समेत चार घायल, पूरे इलाके में फ़ैली सनसनी, दहशत में लोग

कूचबिहार। दिनहाटा के गोसानीमारी दो नंबर ग्राम पंचायत इलाके में सत्तार मिया नामक एक व्यक्ति के घर में अचानक चार-पांच बम फटने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। इस घटना में सत्तार मिया समेत चार लोग घायल हो गये।. . .

कूचबिहार। दिनहाटा के गोसानीमारी दो नंबर ग्राम पंचायत इलाके में सत्तार मिया नामक एक व्यक्ति के घर में अचानक चार-पांच बम फटने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। इस घटना में सत्तार मिया समेत चार लोग घायल हो गये। घायलों में दो बच्चे हैं। घटना से आसपास के लोग खौफजदा है। सूत्रों के मुताबिक सत्तार मिया बम बनाता था और बम सप्लाई करता था।

Web Stories
 
सत्यनारायण व्रत करने से क्या होता है? काल भैरव जयंती पर ये उपाय करने से जीवन में आएंगी खुशियां सर्दियों में जोड़ों के दर्द से राहत के लिए खाएं ये फूड्स शरीर में पानी की कमी होने से हो सकती हैं ये बीमारियां शुगर को कंट्रोल करने के लिए जरूर खाएं ये ड्राई फ्रूट्स