Home » देश » कैश कांड: जस्टिस यशवंत वर्मा को लगा तगड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका , लोकसभा स्पीकर की जांच कमेटी रहेगी बरकरार

कैश कांड: जस्टिस यशवंत वर्मा को लगा तगड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका , लोकसभा स्पीकर की जांच कमेटी रहेगी बरकरार

नई दिल्ली। बहुचर्चित ‘कैश कांड’ मामले में घिरे जस्टिस यशवंत वर्मा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सुप्रीम कोर्ट ने लोकसभा अध्यक्ष (स्पीकर) द्वारा उनके खिलाफ गठित जांच समिति की वैधता को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया है।. . .

नई दिल्ली। बहुचर्चित ‘कैश कांड’ मामले में घिरे जस्टिस यशवंत वर्मा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सुप्रीम कोर्ट ने लोकसभा अध्यक्ष (स्पीकर) द्वारा उनके खिलाफ गठित जांच समिति की वैधता को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया है। इस महत्वपूर्ण फैसले के बाद अब जस्टिस वर्मा को पद से हटाने की संवैधानिक कार्यवाही में कोई कानूनी बाधा नहीं बची है।

सुप्रीम कोर्ट ने क्यों खारिज की याचिका?

जस्टिस वर्मा ने अपनी याचिका में तर्क दिया था कि लोकसभा अध्यक्ष ने जांच समिति का गठन करते समय ‘न्यायाधीश (जांच) अधिनियम, 1968’ के नियमों का उल्लंघन किया है। उनका कहना था कि महाभियोग नोटिस दोनों सदनों में दिए जाने के बावजूद, लोकसभा अध्यक्ष ने राज्यसभा सभापति से सलाह मशविरा किए बिना ही समिति बना दी। हालांकि, शीर्ष अदालत ने फैसला सुनाते हुए कहा कि चूंकि राज्यसभा के उपसभापति ने प्रस्ताव को खारिज करने के निर्णय को चुनौती नहीं दी गई और दोनों सदनों ने संयुक्त रूप से कोई प्रस्ताव पास नहीं किया, इसलिए एक संयुक्त समिति (Joint Committee) का गठन संभव नहीं था।

प्रक्रियात्मक त्रुटि पर कोर्ट का रुख

पिछली सुनवाइयों के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने माना था कि समिति के गठन में कुछ तकनीकी खामियां हो सकती हैं, लेकिन अदालत ने यह भी सवाल उठाया था कि क्या ये कमियां इतनी गंभीर हैं कि न्यायपालिका को इसमें हस्तक्षेप करना पड़े। अंततः अदालत ने हस्तक्षेप से इनकार करते हुए जांच को जारी रखने का आदेश दिया। कोर्ट ने जस्टिस वर्मा को पहले ही समिति के समक्ष पेश होने के निर्देश दे दिए थे।

क्या है पूरा विवाद?

यह मामला ‘कैश कांड’ से जुड़ा है, जिसमें भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के बाद लोकसभा में जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही शुरू करने का नोटिस दिया गया था। लोकसभा अध्यक्ष ने आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया था। जस्टिस वर्मा इसी कमेटी के गठन की प्रक्रिया को असंवैधानिक बता रहे थे, जिसे अब सुप्रीम कोर्ट ने वैध मान लिया है।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम