Home » मनोरंजन » कॉमेडी के शिखर पर पहुंचकर जाकिर खान ने क्यों लिया ब्रेक ? खुद बताई असल वजह

कॉमेडी के शिखर पर पहुंचकर जाकिर खान ने क्यों लिया ब्रेक ? खुद बताई असल वजह

डेस्क। स्टैंडअप कॉमेडी की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुके जाकिर खान ने जब अचानक कॉमेडी से ब्रेक लेने का एलान किया, तो उनके फैंस हैरान रह गए. देश ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में जाकिर के चाहने वालों की. . .

डेस्क। स्टैंडअप कॉमेडी की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुके जाकिर खान ने जब अचानक कॉमेडी से ब्रेक लेने का एलान किया, तो उनके फैंस हैरान रह गए. देश ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में जाकिर के चाहने वालों की बड़ी तादाद है. ऐसे में करियर के पीक पर उनका यह फैसला हर किसी को चौंकाने वाला लगा. शुरुआत में जाकिर ने सिर्फ इतना कहा था कि वह अपनी सेहत पर ध्यान देना चाहते हैं, लेकिन अब उन्होंने इस ब्रेक की असली वजह भी साफ कर दी है.
हाल ही में ‘गल्फ न्यूज’ को दिए एक इंटरव्यू में जाकिर खान ने खुलकर बताया कि यह फैसला उन्होंने किसी थकान या मन ऊबने की वजह से नहीं, बल्कि गंभीर स्वास्थ्य कारणों से लिया है. जाकिर ने बताया कि उनके परिवार में कुछ आनुवांशिक यानी जेनेटिक बीमारियां हैं, जो एक खास उम्र के बाद उभरने लगती हैं. इसी डर ने उन्हें अपनी लाइफस्टाइल और काम के तरीके पर दोबारा सोचने के लिए मजबूर कर दिया.

‘मैंने अपने शरीर को नुकसान पहुंचाया है’

इंटरव्यू के दौरान जाकिर ने बेहद ईमानदारी से स्वीकार किया कि उन्होंने लंबे समय तक अपने शरीर की अनदेखी की. उन्होंने कहा कि वह अक्सर सिर्फ दो घंटे की नींद लेकर हजारों लोगों से मिलने निकल जाते थे. किसी शहर में पहुंचते ही शो, मीटिंग्स और फैंस से मिलने का सिलसिला शुरू हो जाता था. जाकिर के मुताबिक, लगातार ऐसा करने से उन्होंने अपने शरीर को नुकसान पहुंचाया है और अब उसका असर साफ दिखाई देने लगा है

परिवार की पहली पीढ़ी, जिस पर जिम्मेदारी ज्यादा

जाकिर खान ने यह भी कहा कि वह अपने परिवार की पहली पीढ़ी हैं, जिसे इतनी बड़ी सफलता मिली है. इसी वजह से वह आने वाली पीढ़ियों के लिए चीजें बेहतर बनाना चाहते हैं. उन्होंने माना कि यही सोच उन्हें करीब एक दशक तक हर चीज से ऊपर काम को रखने के लिए प्रेरित करती रही. हालांकि, अब उन्हें महसूस हुआ कि इस फैसले की कीमत उनके शरीर को चुकानी पड़ रही है.

दस साल तक ‘फुल स्पीड’ में दौड़ने का असर

जाकिर ने कहा कि जब कोई इंसान लगातार दस साल तक एक्सीलेरेटर पर पैर रखकर चलता है, तो उसका असर शरीर पर जरूर पड़ता है. शुरुआत में उन्हें लगता था कि वह काम और सेहत दोनों को साथ संभाल लेंगे, लेकिन पिछले साल अमेरिका टूर के दौरान उन्हें एहसास हुआ कि ऐसा करना मुमकिन नहीं है. तभी उन्होंने कॉमेडी से ब्रेक लेने का ठोस फैसला किया.

2030 तक ब्रेक की वायरल बात पर सफाई

हाल के दिनों में जाकिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह 2030 तक स्टैंडअप कॉमेडी से दूर रहने की बात करते नजर आए. इस पर सफाई देते हुए जाकिर ने कहा कि वह बयान खासतौर पर हैदराबाद के लिए था. उनका मतलब यह था कि ब्रेक लेने और फिर वापसी करने में उस शहर में समय लग सकता है, न कि यह कि वह पूरी तरह इतने लंबे समय तक कॉमेडी छोड़ देंगे.

‘80 साल तक कॉमेडी करना चाहता हूं’

जाकिर खान ने साफ कहा कि उन्हें अपने काम से बेहद प्यार है और वह 80 साल की उम्र तक स्टैंडअप कॉमेडी करना चाहते हैं. इसके लिए उनका स्वस्थ रहना सबसे जरूरी है. उन्होंने कहा कि फिलहाल उनका फोकस खुद को फिट रखने पर है, ताकि वह लंबे समय तक दर्शकों को हंसा सकें.

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम