Home » पश्चिम बंगाल » कोऑपरेटिव सोसाइटी भ्रष्टाचार मामला, अलीपुरद्वार शहर भर में सीबीआई ने की छापेमारी

कोऑपरेटिव सोसाइटी भ्रष्टाचार मामला, अलीपुरद्वार शहर भर में सीबीआई ने की छापेमारी

अलीपुरद्वार। अलीपुरद्वार क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के लगभग 50 करोड़ रुपये के वित्तीय भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई ने शहरव्यापी अभियान चलाया। शनिवार को सहकारी संस्था के प्रबंधक तृप्तिकाना चौधरी समेत सूर्य नगर इलाके के कुछ घरों में तलाशी अभियान चल रहा. . .

अलीपुरद्वार। अलीपुरद्वार क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के लगभग 50 करोड़ रुपये के वित्तीय भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई ने शहरव्यापी अभियान चलाया। शनिवार को सहकारी संस्था के प्रबंधक तृप्तिकाना चौधरी समेत सूर्य नगर इलाके के कुछ घरों में तलाशी अभियान चल रहा है.
सीबीआई के अधिकारी कई टीमों में बंट गए और अलग-अलग इलाकों में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. सीबीआई के आलाधिकारी सहकारी कर्मचारी अधिकारियों के घर जाकर मैराथन पूछताछ कर रहे हैं. जांच टीम में महिला सदस्य भी हैं.
जांचकर्ता सुबह करीब छह बजे डीआरएम कार्यालय से सटे इलाके में गये. वहां से वे कई समूहों में बंट गए और सहकारिता से जुड़े कार्यकर्ताओं के घरों की तलाशी और पूछताछ शुरू कर दी। इस मामले में सीबीआई अधिकारियों ने पीड़ित लोगों से भी बात की है।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन