जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने के सामने बेंच पर लेटे हुए एक वयस्क व्यक्ति की रहस्यमय तरीके से मौत की घटना सामने आयी है। इस घटना के सामने आने से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
बताया जाता है गुरुवार सुबह यात्रियों ने जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने के बगल में एक बेंच पर एक व्यक्ति को पड़ा देखा। माना जा रहा है कि बेंच पर सोने के दौरान ही व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान राजेश गुरुंग के रूप में हुई है। मूल रूप से वह कोलकाता का रहने वाला था पर कई वर्षों से जलपाईगुड़ी थाने के थाना मोड़ में राजीव भवन के पास चाय की दुकान में काम करता था। हाल ही में उसे कई बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इधर आज उसकी मौत की खबर मिलते ही उसका एक परिजन मौके पर पहुंचे।
मौके पर मौजूद जिला कांग्रेस नेता सुजान हाजरा ने कहा कि वह व्यक्ति काफी समय से राजीव भवन के पास चाय की दुकान में काम करता था। वह लंबे समय से बीमार था। उनका मनना है कि बीमारी के कारण ही उस व्यक्ति की मृत्यु हुई होगी। यहाँ से उठाकर उसे स्वास्थ्यकेंद्र ले जाया गया जहां चिकित्स्कों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि चूंकि मृतकों का ख़ास कोई यहाँ नहीं है, इसलिए प्रशासनिक नियमों के अनुसार उसका अंतिम संस्कार मासकलाई बाड़ी स्थित श्मशान घाट में किया जायेगा।