Home » पश्चिम बंगाल » कोहरे की चादर में लिपटा उत्तर बंगाल, लाइट जलाकर धीमी गति से चलते दिखे वाहन

कोहरे की चादर में लिपटा उत्तर बंगाल, लाइट जलाकर धीमी गति से चलते दिखे वाहन

जलपाईगुड़ी। देर से ही सही लेकिन उत्तर बंगाल में ठण्ड बढ़ गई। सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी सहित पूरा डुआर्स आज सुबह से कोहरे की चादर में लिपटा नज़र आ रहा है। दिसंबर में क्रिसमस खत्म होते ही आखिरकार ठंड ने भी दस्तक. . .

जलपाईगुड़ी। देर से ही सही लेकिन उत्तर बंगाल में ठण्ड बढ़ गई। सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी सहित पूरा डुआर्स आज सुबह से कोहरे की चादर में लिपटा नज़र आ रहा है।
दिसंबर में क्रिसमस खत्म होते ही आखिरकार ठंड ने भी दस्तक दी है। सुबह से ही जिले के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ है। ऐसी ही स्थिति मैनागुरी, धूपगुड़ी, बानरहाट सहित जलपाईगुड़ी जिले भर में है। जिसके कारण सडकों पर वाहन व राहगीरों की संख्या गिनती के थे।
डुआर्स के अलीपुरद्वार जिले के फालाकाटा, कालचीनी, हैमिल्टनगंज, मदारीहाट सहित विभिन्न इलाकों में मंगलवार की सुबह घने कोहरे की चादर छाई रही। दृश्यता कम होने के कारण सभी वाहन लाइट जलाकर धीमी गति से चलते दिखे। लोग घरों में डुबके रहे वहीं घने कोहरे के बीच कई लोग काम के लिए अपने घरों से निकलना ही पड़ा। हालांकि इनकि संख्या काफी कम रही। वहीं घने कोहरे के बीच ही चाय बागान के मजदूरों ने सुबह से ही बागान में काम करना शुरू कर दिया।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन