Home » खेल » क्या संजू सैमसन के लिए बंद हो गए टीम इंडिया के दरवाज़े ? अब क्या है आगे का रास्ता

क्या संजू सैमसन के लिए बंद हो गए टीम इंडिया के दरवाज़े ? अब क्या है आगे का रास्ता

डेस्क। भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन को एशिया कप, एशियन गेम्स और वर्ल्ड कप के स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया. संजू को लगातार टीम इंडिया से दूर रखा जा रहा है. संजू की जगह सूर्यकुमार यादव को वनडे. . .

डेस्क। भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन को एशिया कप, एशियन गेम्स और वर्ल्ड कप के स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया. संजू को लगातार टीम इंडिया से दूर रखा जा रहा है. संजू की जगह सूर्यकुमार यादव को वनडे में तरजीह दी जा रही है. वनडे में सूर्या के आंकड़े काफी खराब हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए भी संजू को टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया.
क्या संजू के लिए टीम इंडिया के दरवाज़े बंद हो गए हैं? विकेटकीपर बल्लेबाज़ का वनडे औसत 55.71 का है. 12 पारियों में वे 3 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. संजू को लगातार टीम से दूर रखे जाने पर बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने ‘इंसाइडस्पोर्ट्स’ से बात करते हुए बताया, “निराश होना ठीक है. हर कोई फैंस की भावनाओं को समझता है. लेनिक भावनाओं से टीम का चयन नहीं होता है. ईशान किशन बाएं हाथ के बल्लेबाज़ के रूप में लगातार परफॉर्म कर रहे हैं, वे अलग डायनमिक लाते हैं.”
आगे कहा गया, “टीम मैनेजमेंट का सूर्या में भरोसा है. वह दुनिया में टी20 इंटरनेशनल के नंबर वन बल्लेबाज़ हैं. वे अकेले गेम को बदल सकते हैं. सूर्या को नंबर छह पर बैटिंग करते हुए एक खास भूमिका अदा करनी है. जब भी उन्हें मौका मिलेगा, यही उनका रोल होगा.”
संजू के लिए बंद नहीं हुए टीम के दरवाज़े
रिपोर्ट में आगे बताया गया, “संजू जैसे खिलाड़ियों के लिए दरवाज़े हमेशा खुले हैं. वह पहले खिलाड़ी नही हैं. यहां तक रोहित शर्मा को भी 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में मौका नहीं मिला था. चयनकर्ता उनसे बात करेंगे. उन्हें वर्ल्ड कप के बाद टी20 सीरीज़ के लिए बैक किया जाना चाहिए. अगर टीम में केएल राहुल या ईशान किशन को इंजरी होती है तो उन्हें दिलचस्पी दिखाई जाएगी.”
अब तक ऐसा रहा संजू का करियर
संजू भारत के लिए अब तक 13 वनडे और 24 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. वनडे की 12 पारियों में उन्होंने 55.71 की औसत से 390 और टी20 इंटरनेशनल की 21 पारियों में 19.68 की औसत एवं 133.57 के स्ट्राइक रेट से 374 रन बनाए हैं.