Home » खेल » क्रिकेट वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन जारी, अब ये कीर्तिमान भी करेंगे अपने नाम

क्रिकेट वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन जारी, अब ये कीर्तिमान भी करेंगे अपने नाम

नई दिल्ली। वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया काफी अच्छी प्रदर्शन कर रही है। भारत ने अभी तक टूर्नामेंट में कुल पांच मैच खेले हैं, जहां उन्होंने सभी मुकाबलों में जीत हासिल की है। टीम इंडिया के ऐसे प्रदर्शन के. . .

नई दिल्ली। वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया काफी अच्छी प्रदर्शन कर रही है। भारत ने अभी तक टूर्नामेंट में कुल पांच मैच खेले हैं, जहां उन्होंने सभी मुकाबलों में जीत हासिल की है। टीम इंडिया के ऐसे प्रदर्शन के पीछ हिटमैन रोहित शर्मा का काफी ज्यादा योगदान है। रोहित और वनडे वर्ल्ड कप इन दोनों का काफी पुराना रिश्ता रहा है। वनडे वर्ल्ड कप आते ही रोहित का बल्ला आग उगलना शुरू कर देता है। पिछले वनडे वर्ल्ड कप से ही रोहित शर्मा ऐसा करते आ रहे हैं। ऐसा ही कुछ इस साल भी नजर आ रहा है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस वनडे वर्ल्ड कप काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। रोहित शर्मा ने अभी तक खेली गई पांच पारियों में 62.20 की औसत से 311 रन बनाए हैं। जहां उनका स्ट्राइक रेट 133.48 का रहा है। अब रोहित शर्मा एक और कीर्तिमान के काफी नजदीक है।
रोहित शर्मा नए कीर्तिमान के करीब
रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में अगर अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हैं तो वह न जाने कितने रिकॉर्ड तोड़ देंगे। लेकिन फिलहाल को कप्तान रोहित एक खास रिकॉर्ड के बेहद करीब हैं। रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ 29 अक्टूबर को खेले जाने वाले मुकाबले में अपने 18000 इंटरनेशनल रन से सिर्फ 47 रन दूर हैं। रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 47 रनों की पारी खेल देते हैं तो वह 18000 रन बनाने वाले दुनिया के 20वें खिलाड़ी बन जाएंगे। रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल करियर पर एक नजर डालें तो उन्होंने 456 मैचों में 17953 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 43.36 का रहा है। वहीं स्ट्राइक रेट 86.71 का है। रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 45 शतक भी जड़ा है।
वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के रिकॉर्ड
वनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड काफी शानदार है। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में 22 मैचों में 64.45 की औसत और 102.95 की स्ट्राइक रेट से कुल 1289 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा ने इस दौरान 7 शतक और 4 अर्धशतक भी जड़े हैं। रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड के लिए रोहित शर्मा को रोक पाना आसान नहीं होगा। वहीं भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ अपने पिछले टी20 वर्ल्ड कप से सेमीफाइनल वाली हार का बदला लेना है तो कप्तान रोहित का चलना बहुत ज्यादा जरूरी है।