Home » पश्चिम बंगाल » गरीब रिक्शा चालक की बेटी की शादी में मदद के लिए बड़े हाथ : आगे आई स्वयंसेवी संगठन, अन्य लोगों ने भी सहायता

गरीब रिक्शा चालक की बेटी की शादी में मदद के लिए बड़े हाथ : आगे आई स्वयंसेवी संगठन, अन्य लोगों ने भी सहायता

जलपाईगुड़ी। बेटी की शादी तय हो जाने पर भी रिक्शा चालक कंडूरा पाल को समझ में नहीं आ रहा था कि शादी का खर्चा कहां से जुटाए । वह जलपाईगुड़ी जिले के मयनागुरी प्रखंड के डोमोहानी 2 ग्राम पंचायत के. . .

जलपाईगुड़ी। बेटी की शादी तय हो जाने पर भी रिक्शा चालक कंडूरा पाल को समझ में नहीं आ रहा था कि शादी का खर्चा कहां से जुटाए । वह जलपाईगुड़ी जिले के मयनागुरी प्रखंड के डोमोहानी 2 ग्राम पंचायत के सिंगीमारी पालपाड़ा इलाके का रहने वाले है। उनका एक बेटा और एक बेटी वाला परिवार है। उनके पास पैसे बचाने का कोई रास्ता नहीं है, भले ही वे रिक्शा चलाकर कमाए गए पैसे से अपना गुजारा कर लेते थे लेकिन अपनी बेटी की शादी के लिए पैसे नहीं जुटा सका।
कुछ परिचितों से पता चलने पर उसने मयनागुड़ी में एक स्वयंसेवी संस्था की शरण ली। साथ ही कंडूरा पाल ने जलपाईगुड़ी सदर प्रखंड पंचायत समिति से मदद की गुहार लगाई। गरीब रिक्शा चालक की बेटी की शादी की जिम्मेदारी लेने के लिए दो नेक दिल लोग आगे आए।मयनागुड़ी में विवेकानंद हैंडीकैप सोसाइटी के स्वयंसेवी संगठन के नेता नबीउल इस्लाम ने रिक्शा चालक कंडूरा पाल की बेटी की शादी का खर्च उठाया। साथ ही जलपाईगुड़ी सदर पंचायत समिति (अध्यक्ष) की सुचेता कर ने आर्थिक सहयोग प्रदान किया। ग्राम पंचायत सदस्य और प्रधान ने भी मदद की। रिक्शा चालक कंडूरा पाल मदद का हाथ बढ़ाने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

Web Stories
 
नए साल के पहले दिन ये उपाय करने से होगी दिन-रात तरक्की घर में रखें ये चीजें रखने से आएंगे अच्छे दिन सर्दियों में गुड़ वाली चाय पीने से क्या होता है? ये हैं दुनिया के सबसे साफ शहर, एक बार जरूर करें विजिट धूप में ज्यादा देर बैठने से हो सकते हैं ये नुकसान