जलपाईगुड़ी । गरीब परिवार में पले-बढ़े डॉ निरंजन हालदार को सर्दी की रातों की तकलीफों को बहुत करीब से अनुभव किया है। अपनी गरीबी के दिनों के कष्ट व तकलीफों को याद कर वे हर साल सर्दी के मौसम में गरीब व जरूरतमंदों में कंबल बांटते हैं। निरंजन हालदार लगभग 32 वर्षों से जलपाईगुड़ी सरकारी अस्पताल में त्वचा विशेषज्ञ के रूप में काम कर रहे हैं। इस साल भी सर्दी पड़ते ही वे सड़क पर घूम घूम कर लोगों मे कंबल बांट रहे हैं। उन्हें जलपाईगुड़ी शहर के अलग-अलग इलाकों में आधी रात को टोटो के साथ कंबल बांटते देखा गया। इस नेक काम के बारे में उन्होंने कहा, ” मैं गरीबों को सर्दी से बचाने के लिए कंबल बांट रहा हूं।” सिर्फ सर्दी के कपड़े ही नहीं, बल्कि दुर्गा पूजा से पहले उन्होंने गरीब बच्चों और किशोरों को पूजा के नए कपड़े दिए। कई लोगों ने उनकी इस पहल की सराहना की है।
Post Views: 2