Home » पश्चिम बंगाल » गाजोल प्रखंड में सड़क हो चुका है जर्जर’, मरम्मति की मांग में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन 

गाजोल प्रखंड में सड़क हो चुका है जर्जर’, मरम्मति की मांग में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन 

मालदा। गाजोल प्रखंड के काटीकांदर से चाकनगर तक करीब चार किलोमीटर सड़क लंबे समय से जर्जर है। चाकनगर ग्राम पंचायत के काटीकांदर इलाके में मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने खराब सड़कों के विरोध में धरना दिया। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों के मुताबिक, स्थानीय. . .

मालदा। गाजोल प्रखंड के काटीकांदर से चाकनगर तक करीब चार किलोमीटर सड़क लंबे समय से जर्जर है। चाकनगर ग्राम पंचायत के काटीकांदर इलाके में मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने खराब सड़कों के विरोध में धरना दिया। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों के मुताबिक, स्थानीय लोगों द्वारा कई बार सड़क मरम्मति की मांग उठाने के बावजूद अब तक इस दिशा में कोई काम नहीं हुआ। पंचायत व प्रखंड प्रशासन से सड़क की मरम्मति की मांग कई बार की गयी पर इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
ग्रामीणों की शिकायत है कि सड़कें खराब होने के कारण आवाजाही में दिक्क्तें आ रही है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। पंचायत चुनाव से पहले सड़क ठीक नहीं होने पर ग्रामीणों  ने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है। दूसरी ओर पंचायत अधिकारियों ने खराब सड़क की मरम्मति  के लिए आवश्यक उपाय करने का आश्वासन दिया है।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन