Home » पश्चिम बंगाल » गिरिया पुल निर्माण की मांग में ग्रामीणों ने किया मतदान बहिष्कार का आह्वान

गिरिया पुल निर्माण की मांग में ग्रामीणों ने किया मतदान बहिष्कार का आह्वान

अलीपुरद्वार । अलीपुरद्वार के पुटिमारी इलाके के निवासियों ने शनिवार दोपहर में अलीपुरद्वार से फालाकाटा जाने वाले मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गए। क्षेत्रवासियों ने बताया कि पुटिमारी मोड़ से कूचबिहार जिले के. . .

अलीपुरद्वार । अलीपुरद्वार के पुटिमारी इलाके के निवासियों ने शनिवार दोपहर में अलीपुरद्वार से फालाकाटा जाने वाले मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गए।
क्षेत्रवासियों ने बताया कि पुटिमारी मोड़ से कूचबिहार जिले के घोकसडांगा जाने वाले रास्ते में गिरिया नदी के पुल की हालत वर्षों से खराब है। नदी पर पुल नहीं बनने पत वे मतदान नहीं करेंगे। इधर पुटिमारी मोड़ क्षेत्र में सड़क जाम होने के कारण कारों की लंबी लाइन सड़क पर गिर गई। यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Web Stories
 
सर्दियों में ब्रेन स्‍ट्रोक से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स ज्यादा प्रोसेस्ड फूड खाने से हो सकते हैं ये नुकसान ठंड से बचाव के लिए रोजाना पिएं ये हेल्दी ड्रिंक्स हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली