Home » पश्चिम बंगाल » गोरखा जाति को ‘जनजाति’ का दर्जा देने की मांग, भाजपा विधायक ने विधानसभा में उठाई आवाज

गोरखा जाति को ‘जनजाति’ का दर्जा देने की मांग, भाजपा विधायक ने विधानसभा में उठाई आवाज

कर्सियांग। अतीत में अनुसूचित जनजाति समुदाय में शामिल होने के बावजूद गोरखाओं को बाद में इससे बाहर कर दिया गया था। गोरखा समुदाय के लोगों को अनुसूचित जनजाति में शामिल किये जाने की मांग फिर जोर पकड़ने लगी है। इसी. . .

कर्सियांग। अतीत में अनुसूचित जनजाति समुदाय में शामिल होने के बावजूद गोरखाओं को बाद में इससे बाहर कर दिया गया था। गोरखा समुदाय के लोगों को अनुसूचित जनजाति में शामिल किये जाने की मांग फिर जोर पकड़ने लगी है। इसी क्रम में कर्सियांग के भाजपा विधायक विष्णुकांत शर्मा ने गोरखा समुदाय को फिर से अनुसूचित जनजाति समुदाय में शामिल किये जाने की मांग की है।
शुक्रवार को विधानसभा में उन्होंने इस बारे में आवाज उठायी। उन्होंने कहा कई लोग हमें विदेशी समझते हैं। भारत में एक करोड़ से अधिक गोखा जाति के लोग निवास करते हैं। अपने बारे में विदेशी शब्द सुनना अपमानजनक है।इसके साथ ही उन्होंने गोरखा जाति को फिर से जनजाति का दर्जा देने की मांग की।

Web Stories
 
विंटर ब्लूज से राहत पाने के लिए करें ये योगासन डायबिटीज के मरीजों को क्या नहीं खाना चाहिए? ऑनलाइन जूते खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान सर्दियों में डैंड्रफ से हैं परेशान? आजमाएं ये नेचुरल नुस्खे भूमिका चावला समेत इंडस्ट्री में नहीं चला इन स्टार्स का जादू