सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के निकट फुलबाड़ी- घोषपुकुर बाईपास रोड पर मंगलवार देर रात ट्रक और टेलर की आमने-सामने की टक्कर में ट्रेलर पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस हादसे में तीन व्यक्ति घायल हो गए। उन्हें उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इधर घटना की खबर मिलते ही फांसीदेवा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर हालातों का जायजा लिया। सिलीगुड़ी से दमकल का एक इंजन भी घटनास्थल पर पंहुचा। कल रात से आज सुबह तक राहत और बचाव कार्य चलता रहा । हालांकि मृतकों और घायलों की पहचान अभी नहीं हो सकी है। पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है।
Post Views: 0