Home » पश्चिम बंगाल » चांदमोनी मैदान में 12 अप्रैल से अंडर-17 अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता होगी शुरू, राज्य स्तर के खिलाड़ियों का होगा चुनाव

चांदमोनी मैदान में 12 अप्रैल से अंडर-17 अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता होगी शुरू, राज्य स्तर के खिलाड़ियों का होगा चुनाव

सिलीगुड़ी । प्रतिभा की तलाश में आईएफए के प्रबंधन में बुधवार से अंडर-17 अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू होने जा रही है। मेयर गौतम देव, आईएफए के सचिव अनिर्बान दत्ता, अध्यक्ष अजीत बनर्जी और अन्य ने मंगलवार को एक संवाददाता. . .

सिलीगुड़ी । प्रतिभा की तलाश में आईएफए के प्रबंधन में बुधवार से अंडर-17 अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू होने जा रही है। मेयर गौतम देव, आईएफए के सचिव अनिर्बान दत्ता, अध्यक्ष अजीत बनर्जी और अन्य ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।
आज जानकारी दी गई कि यह फुटबॉल प्रतियोगिता सिलीगुड़ी के चांदमोनी मैदान में आयोजित की जाएगी। सिलीगुड़ी और कलिम्पोंग जिले पहले दिन मैदान में उतरेंगे। कालिम्पोंग के समूह भी हैं। इस प्रतियोगिता के विजेता मुख्य दौर में खेलने के लिए कोलकाता जाएंगे। अनिर्बान दत्ता ने कहा कि इस प्रतियोगिता से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन कर बंगाल टीम बनाने की योजना है।

Web Stories
 
हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान