Home » पश्चिम बंगाल » चाय बागानों में पूरी श्रद्धा दे साथ मनाई गयी भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती, श्रमिकों ने प्रबंधन के समक्ष रखी अपनी माँगे  

चाय बागानों में पूरी श्रद्धा दे साथ मनाई गयी भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती, श्रमिकों ने प्रबंधन के समक्ष रखी अपनी माँगे  

जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी के विभिन्न चाय बागानों में मंगलवार को बिरसा मुंडा की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर चाय बागानों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। जलपाईगुड़ी के डेंगुआझर चाय बागान के श्रमिकों ने आज आदिवासी समाज के. . .

जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी के विभिन्न चाय बागानों में मंगलवार को बिरसा मुंडा की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर चाय बागानों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। जलपाईगुड़ी के डेंगुआझर चाय बागान के श्रमिकों ने आज आदिवासी समाज के इस महान व्यक्ति  का जन्मदिन मनाया। चाय बागान के श्रमिकों ने आज बिरसा मुंडा की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
गौरतलब है राज्य सरकार पहले ही बीर बिरसा मुंडा के जन्मदिन और करम पूजा के अवसर पर सरकारी छुट्टी घोषित कर चुकी है। दूसरी ओर चाय बागानों के श्रमिकों ने बीर बिरसा मुंडा का जन्मदिन मनाते हुए बागान प्रबंधन एवं सरकार के समक्ष अपनी विभिन्न मांगें रखी। बागान श्रमिकों के परिवार के सदस्यों के लिए जमीन का पट्टा दिए जाने  की मांग की। बंद चाय बागानों को खोलने के अलावा उन्होंने मजदूरों के लिए आवास, बिजली, इलाज और पीने के पानी की भी मांग सरकार के समक्ष रखी।

Web Stories
 
सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन रोजाना तेज चलने से दूर रहती हैं ये परेशानियां Shilpa Shetty की तरह दिखेंगी हॉट, पहनें ये ड्रेसेज सर्दियों में जोड़ों के दर्द से राहत के लिए अपनाएं ये टिप्स