Home » पश्चिम बंगाल » चोपड़ा में कालबैशाखी से लाखों का नुकसान

चोपड़ा में कालबैशाखी से लाखों का नुकसान

उत्तर दिनाजपुर । चोपड़ा प्रखंड के कुमारतोल क्षेत्र में काल बैसाखी तूफान से लाखों का नुकसान हुआ है। कई घरों की छज्जे उड़ गए है। एक पोल्ट्री फार्म का टिन उड़ जाने से बारिश में करीब 2,000 मुर्गे की मौत. . .

उत्तर दिनाजपुर । चोपड़ा प्रखंड के कुमारतोल क्षेत्र में काल बैसाखी तूफान से लाखों का नुकसान हुआ है। कई घरों की छज्जे उड़ गए है। एक पोल्ट्री फार्म का टिन उड़ जाने से बारिश में करीब 2,000 मुर्गे की मौत हो गयी। पोल्ट्री फार्म के मालिक अधिकारी अलग-अलग जगहों पर आग लगाकर कुछ संख्या में मुर्गियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार परिवार इसी फार्म पर आश्रित है। इस तूफ़ान से कई लाख रुपये के नुकसान की खबर है। पोल्ट्री फार्म के मालिक को समझ नहीं आ रहा है कि परिवार कैसे चलाया जाए। इसके अलावा, सुपारी का पेड़ भी तेज आंधी में गिर कर नष्ट हो गये है।

Web Stories
 
नए साल के पहले दिन ये उपाय करने से होगी दिन-रात तरक्की घर में रखें ये चीजें रखने से आएंगे अच्छे दिन सर्दियों में गुड़ वाली चाय पीने से क्या होता है? ये हैं दुनिया के सबसे साफ शहर, एक बार जरूर करें विजिट धूप में ज्यादा देर बैठने से हो सकते हैं ये नुकसान