Home » क्राइम » चोरी की कार के नंबर बदलकर उसे बेचने के आरोप में दो गिरफ्तार

चोरी की कार के नंबर बदलकर उसे बेचने के आरोप में दो गिरफ्तार

सिलीगुड़ी। माटीगाड़ा पुलिस ने चोरी की कार का नंबर बदलकर कार को बेचने में शामिल एक गिरोह के दो लोगो को गिरफ्तार किया है । इस घटना के सामने आने के बाच माटीगाड़ा के परिवहन नगर में इलाके में हड़कंप. . .

सिलीगुड़ी। माटीगाड़ा पुलिस ने चोरी की कार का नंबर बदलकर कार को बेचने में शामिल एक गिरोह के दो लोगो को गिरफ्तार किया है । इस घटना के सामने आने के बाच माटीगाड़ा के परिवहन नगर में इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
गुप्त सूत्र से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बुधवार की शाम एक गैरेज में छापेमारी की। उस समय दो बोलेरो कार की नंबर प्लेट, इंजन और चेसिस नंबर बदलने का काम किया जा रहा था। पुलिस ने मौके से बिहार के समस्तीपुर के रोशन कुमार और सिलीगुड़ी के प्रधान नगर के बाघायतिन कॉलोनी के बिश्वजीत दास को गिरफ्तार किया है। आज उन्हें सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह गिरोह लंबे समय से अलग-अलग जगहों से कारों की चोरी कर रहा है। वह उनकी नंबर प्लेट बदलकर उन्हें बेचने का धंधा करता है।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन