फूलबाड़ी। फूलबाड़ी स्थित एक चाय गोदाम में चोरी की घटना घटी थी और चोरों ने तोड़ कर राखी गयी चाय पत्तियों को चुरा लिया था।
इसके बाद 18 जनवरी को गोदाम के मालिक ने एनजेपी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर जांच में जुटी एनजेपी थाने की पुलिस ने फूलबाग एक नम्बर इलाके के माइकल मधुसूदन कालोनी से रिंटू सरकार उर्फ़ गोपाल को गिरफ्तार किया। उसके पास से 16 किलो चोरी की गई चाय की पत्तियां बरामद की गई है ।
Post Views: 4