Home » पश्चिम बंगाल » चोरों ने तीन बार की कोशिश, फिर भी चोरी करने में रहे नाकाम

चोरों ने तीन बार की कोशिश, फिर भी चोरी करने में रहे नाकाम

जलपाईगुड़ी। लगातार तीन बार एक ही घर में चोरी की कोशिश नाकाम रही। बुधवार रात चोर तार के सहारे तीन मंजिले मकान की छत पर चढ़ कर चोरी की कोशिश की, लेकिन वह विफल रही। मकान मालिक की उपस्थिति के. . .

जलपाईगुड़ी। लगातार तीन बार एक ही घर में चोरी की कोशिश नाकाम रही। बुधवार रात चोर तार के सहारे तीन मंजिले मकान की छत पर चढ़ कर चोरी की कोशिश की, लेकिन वह विफल रही। मकान मालिक की उपस्थिति के कारण हर बार ही उनके मंसूबे पर‌ पानी फिर गया। हालांकि इस घटना से इलाके में आतंक है।
मिली जानकारी के अनुसार, जलपाईगुड़ी शहर बहू बाजार के शरतपल्ली इलाके में यह घटना घटी। मकान मालिक सब्यसाची राय ने बताया कि लगातार तीन बार उनके घर में चोरी की कोशिश की गई। हालांकि उनकी उपस्थिति के कारण उनकी योजना विफल हो गई। जलपाईगुड़ी थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। श्री राय ने बताया कि बुधवार रात को भी केबल तार के सहारे चोर उनकी छत पर‌ चढ़ गए थे। हालांकि उनकी उपस्थिति के कारण सभी भाग गए। पुलिस को सूचित किया गया है।