Home » धर्म » चोरों ने भगवान को भी नहीं बख्शा, ताले तोड़कर मंदिर के सोने के जेवरात की चोरी की

चोरों ने भगवान को भी नहीं बख्शा, ताले तोड़कर मंदिर के सोने के जेवरात की चोरी की

कूचबिहार। । कूचबिहार शाही काल के सदियों पुराने प्राचीन शिव मंदिर में चोरों ने भगवान को भी नहीं बख्शा। सदियों पुराने श्री करुणामयी मंदिर में चोरी की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना कूचबिहार नगर पालिका. . .

कूचबिहार। । कूचबिहार शाही काल के सदियों पुराने प्राचीन शिव मंदिर में चोरों ने भगवान को भी नहीं बख्शा। सदियों पुराने श्री करुणामयी मंदिर में चोरी की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना कूचबिहार नगर पालिका के वार्ड नंबर 15 की है।
मंदिर समिति के एक सदस्य सोमवार की सुबह मंदिर आए तो मंदिर के सभी ताले खुले मिले। समिति ने पुलिस को सूचना दी तो कूचबिहार की कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि मंदिर के कुल 9 ताले तोड़े गये हैं। प्रारंभिक तौर पर मंदिर से करीब 100 ग्राम सोने के आभूषण चोरी होने का अनुमान है। पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है।

Web Stories
 
शरीर को गर्म रखने के लिए खाएं ये ड्राई फ्रूट्स इन लोगों को नहीं पीनी चाहिए ग्रीन टी रोजाना एक मुट्ठी अंकुरित मूंग खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां पथरी के दर्द से तुरंत राहत पाने के लिए क्या करें? सर्दियों में ब्रेन स्‍ट्रोक से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स