Home » खेल » चौथे टी 20 मुकाबले से शुभमन गिल की होगी छुट्टी ! रिंकू सिंह नहीं बल्कि ये बल्लेबाज करेगा रिप्लेस

चौथे टी 20 मुकाबले से शुभमन गिल की होगी छुट्टी ! रिंकू सिंह नहीं बल्कि ये बल्लेबाज करेगा रिप्लेस

डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच पांच मैचों की T20 श्रृंखला खेली जा रही है जिसके तीन T20 मुकाबले खेले जा चुके हैं। फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है। चौथा T20 मुकाबला गोल्ड कोस्ट के. . .

डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच पांच मैचों की T20 श्रृंखला खेली जा रही है जिसके तीन T20 मुकाबले खेले जा चुके हैं। फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है। चौथा T20 मुकाबला गोल्ड कोस्ट के मैदान पर 6 नवंबर को खेला जाना है। इस मुकाबले में शुभमन गिल (Shubman Gill) की छुट्टी हो सकती है।
चौथे T20 मुकाबले में शुभमन गिल को बाहर किया जाएगा तो उनको रिंकू सिंह नहीं बल्कि कोई और बल्लेबाज रिप्लेस करता दिखाई दे सकता है। चलिए आपको विस्तार से उस खिलाड़ी के बारे में बताते हैं।

चौथे T20 मुकाबला से शुभमन की हो सकती है छुट्टी

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच खेली जा रही पांच मैचों की T20 सीरीज के शुरुआती 3 T20 मुकाबले में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और उप कप्तान शुभमन गिल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। शुरुआती तीनों T20 मुकाबले में उनके बल्ले से बड़े रन नहीं निकल सके हैं। इसी वजह से उनकी चौथे T20 मुकाबले से छुट्टी हो सकती है।
चौथे T20 मुकाबले में अगर शुभमन गिल नहीं खेलते हैं तो उन्हें रिंकू सिंह नहीं बल्कि कोई और भारतीय खिलाड़ी रिप्लेस करता हुआ दिखाई दे सकता है। आखिर कौन हो सकता है वह खिलाड़ी चलिए आपको उस खिलाड़ी के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

संजू सैमसन कर सकते हैं शुभमन गिल को रिप्लेस

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच गोल्ड कोस्ट में होने वाले चौथे T20 मुकाबले में शुभमन गिल को बाहर किया जा सकता है और संजू सैमसन जिन्हें तीसरे T20 मुकाबले में प्लेइंग 11 मौका नहीं मिला था उनको एक बार फिर से भारत की टीम में मौका दिया जा सकता है। सैमसन को तीसरे T20 मुकाबले में मौका नहीं मिला था। उनकी जगह जितेश शर्मा को बतौर विकेटकीपर खिलाया गया था।

T20 सीरीज में कुछ इस तरह का रहा है शुभमन गिल का प्रदर्शन

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही T20 सीरीज में अगर शुभमन गिल के प्रदर्शन की बात की जाए तो तीन T20 में कुल मिलाकर उनके बल्ले से अब तक 57 रन निकले है। होबार्ट में खेले गए तीसरे T20 मुकाबले में उन्होंने 12 गेंद में 15 रनों की पारी खेली। वनडे सीरीज में भी वह बुरी तरह से फ्लॉप हुए थे।
यही वजह है कि अब शुभमन गिल की जगह संजू सैमसन को वापस से ओपनिंग बल्लेबाजी की जिम्मेदारी मिल सकती है। क्योंकि संजू सैमसन ने बतौर ओपनर बल्लेबाज 13 पारियों में तीन शतक जड़े हैं। अगर उन्हें अगर वापस से ओपनिंग की जिम्मेदारी मिलती है तो वह शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।
शुभ्मन गिल को टीम में फिट करने के लिए संजू सैमसन को सबसे पहले मिडिल ऑर्डर में खिलाया गया लेकिन उनका प्रदर्शन वहां पर कुछ खास नहीं रहा। लेकिन अब शुभमन गिल की टी20 से छुट्टी हो सकती है और संजू को उसी जगह पर खेलने का मौका मिल सकता है जहां पर उन्होंने शानदार अंदाज में रन बनाए हैं।