Home » पश्चिम बंगाल » छठ व्रतियों में पूजन सामग्री वितरित 

छठ व्रतियों में पूजन सामग्री वितरित 

कर्णदिघी । छठ पूजा के अवसर पर बुधवार को उत्तर दिनाजपुर जिले के कर्णदिघी के विधायक गौतम पाल ने छठ व्रतियों में पूजन सामग्री वितरत की। कर्णदिघी सहित दालखोला नगर पालिका के विभिन्न इलाके में आज करीब 3,000 हजार छठ. . .

कर्णदिघी । छठ पूजा के अवसर पर बुधवार को  उत्तर  दिनाजपुर जिले के कर्णदिघी  के विधायक गौतम पाल ने छठ व्रतियों में पूजन सामग्री  वितरत की। कर्णदिघी सहित दालखोला नगर पालिका के विभिन्न इलाके में आज करीब  3,000 हजार छठ व्रतियों को छठ पूजा की विभिन्न सामग्री प्रदान की गयी।
इस अवसर पर  विधायक गौतम पाल ने कहा कि छठ पूजा विभिन्न संप्रदाय के लोगों द्वारा  पूरे उल्लास एवं श्रद्धा के साथ  मनाई जाती है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक छट  घाट पर पुण्य र्थियों  के लिए विभीन्न  सुविधाओं का इंतजाम किया जायेगा।