Home » देश » जंग के लिए भारत तैयार, चाहे दुश्मन पाकिस्तान हो या आतंकी, आर्मी चीफ बोले – ‘ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ ट्रेलर, पूरी पिक्चर शुरू भी नहीं हु़ई’

जंग के लिए भारत तैयार, चाहे दुश्मन पाकिस्तान हो या आतंकी, आर्मी चीफ बोले – ‘ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ ट्रेलर, पूरी पिक्चर शुरू भी नहीं हु़ई’

मणिपुर। ऑपरेशन सिंदूर ट्रेलर था, पूरी पिक्चर शुरू भी नहीं हु़ई थी। कहा कि पिछले एक साल से बहुत बदलाव आया, रिश्तों में काफी सुधार आया क्योंकि पॉलिटिकल लीडर्स के बीच बातचीत हु़ई, माना कि नॉर्मलसी आने से फायदा होगा।थल. . .

मणिपुर। ऑपरेशन सिंदूर ट्रेलर था, पूरी पिक्चर शुरू भी नहीं हु़ई थी। कहा कि पिछले एक साल से बहुत बदलाव आया, रिश्तों में काफी सुधार आया क्योंकि पॉलिटिकल लीडर्स के बीच बातचीत हु़ई, माना कि नॉर्मलसी आने से फायदा होगा।
थल सेनाध्यक्ष (सीओएएस) जनरल उपेन्द्र द्विवेदी सोमवार को चाणक्य डिफेंस डायलॉग में रहे। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर चर्चा की। कहा कि जब पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देता है तो हमारे लिए चिंता की बात है, हम उन्नति की बात करते हैं अगर कोई रोड़ा लगाएगा तो हमें तो कार्रवाई करनी पड़ेगी। हम आतंकवादी और उनके आकाओं को जवाब देंगे ही। बैरन चिट्ठी भी आए तो हमें पता है किसे जवाब देना है।
आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि डिफेंस डिप्लोमोसी में अभी भारतीय सेना को बहुत कुछ सीखना है। फौज हार्ड पावर है डिप्लोमोसी सॉफ्ट पावर, दोनों मिल जाएं तो स्मार्ट पावर बन जाती है। पिछले एक साल से बहुत बदलाव आया, रिश्तों में काफी सुधार आया क्योंकि पॉलिटिकल लीडर्स के बीच बातचीत हु़ई, माना कि नॉर्मलसी आने से फायदा होगा।

सेना हर खतरे का मुंहतोड़ जवाब देगी

देश के शीर्ष सैन्य कमांडरों और रणनीतिक विशेषज्ञों की मौजूदगी में होने वाले चाणक्य डिफेंस डायलॉग से पहले जनरल द्विवेदी ने साफ कहा है कि भारत किसी भी परिस्थिति में लंबी लड़ाई के लिए तैयार है। दुश्मन चाहे पाकिस्तान हो या उसके समर्थित आतंकी। भारत की सेना हर खतरे का मुंहतोड़ जवाब देने की क्षमता रखती है। द्विवेदी ने कहा-पाकिस्तान चाहे जितना भी पर्दे के पीछे छिपकर आतंकवाद को बढ़ावा दे, भारतीय सेना उसकी हर हरकत पर नजर रखती है। कश्मीर में पिछले पांच सालों में आतंकवाद में भारी गिरावट आई है और 61 फीसदी मारे गए आतंकवादी पाकिस्तानी थे, जो यह साबित करता है कि सीमा पार से आतंक भेजने की साजिश लगातार जारी है। सीडीएस के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में हालात तेजी से बदल रहे हैं और आज वहां के युवा भारत के साथ भविष्य देख रहे हैं।

राष्ट्रपति मणिपुर का दौरा

मणिपुर पर बोलते जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने कहा कि यदि सब कुछ ठीक रहा तो राष्ट्रपति मणिपुर का दौरा कर सकते हैं। मणिपुर के लिए आशा भरे दिन वापस आ रहे हैं। एलएसी और भारत-चीन संबंधों और कूटनीति पर बोलते हुए, थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि सामान्य स्थिति लाने के लिए दोनों देशों के नेताओं के बीच बातचीत के बाद पिछले अक्टूबर से हमारे (भारत और चीन) संबंधों में काफी सुधार हुआ है।

Web Stories
 
कॉन्टैक्ट लेंस लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान हर फंक्शन में दिखेंगी गॉर्जियस, पहनें खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर खाएं शकरकंद सुबह खाली पेट भीगे अखरोट खाने से शरीर को होंगे ये अनोखे फायदे सर्दियों में बीकानेर में घूमने के लिए परफेक्ट हैं ये जगहें