Home » देश » जम्मू कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 4 जवान शहीद, ऑपरेशन अभी भी जारी

जम्मू कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 4 जवान शहीद, ऑपरेशन अभी भी जारी

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकियों के साथ भारतीय जवानों की मुठभेड़ में सेना के एक अफसर और चार अन्य जवान शहीद हो गए हैं। इस बात की जानकारी रक्षा सूत्रों ने दी है। जानकारी के अनुसार एजेंसियों को. . .

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकियों के साथ भारतीय जवानों की मुठभेड़ में सेना के एक अफसर और चार अन्य जवान शहीद हो गए हैं। इस बात की जानकारी रक्षा सूत्रों ने दी है।

जानकारी के अनुसार एजेंसियों को मुगल रोड के पास चमरेर के जरिए आतंकियों के घुसपैठ की जानकारी मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने यहां ऑपरेशन चलाया। बता दे की आज यानी सोमवार सुबह से ही सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है और तबरतोड़ फायरिंग हो रही है।

सेना से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, ये आतंकी एलओसी पार कर चमरेर के जंगल तक पहुंच गए थे। ये जंगल से बाहर न जा सकें, इसके लिए पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है।अभी भी एनकाउंटर जारी है और जंगल में तीन से चार आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।

Web Stories
 
ठंड में ताकत के लिए खाएं गोंद के लड्डू, जानें रेसिपी पैर दर्द से तुरंत छुटकारा कैसे पाएं? इन 7 सब्जियों को कच्चा खाने की न करें गलती अमरूद किन लोगों को नहीं खाना चाहिए? सपने में ये सफेद चीजें दिखने से दिन-रात होगी तरक्की