मालदा। इंग्लिश बाजार नगरपालिका और मालदा कलाकार संघ ने दिवंगत संगीतकार विष्णु सेवक मिश्र की 104वीं जयंती मनाई। सोमवार सुबह मालदा के तालतला इलाके में दिवंगत संगीतकार विष्णु सेवक मिश्र की आवक्ष मूर्ति पर इंग्लिश बाजार नगरपालिका के प्रशासक सुमाला अग्रवाल ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही कलाकार संघ के अन्य सदस्यों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।
Post Views: 0