जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी शहर के क्लब रोड पर आज दुर्गा पूजा कार्निवल का आयोजन किया जायेगा। पूजा कार्निवल के मद्देनजर जिला प्रशासन की पहल पर गुरुवार सुबह से ही शहर की साफ-सफाई का काम लगातार जारी है। पूजा कार्निवल के मौके पर जलपाईगुड़ी शहर को पहले से ही सजाया गया है। पूजा समितियां आज दोपहर करीब तीन बजे शहर के पीडब्ल्यूडी मोड़ पर इकट्ठा होंगी और शाम चार बजे तक जुलूस पोस्ट ऑफिस मोड़ से होकर गांधी मोड़ स्थित क्लब रोड पहुंचेगा। यहीं पर समारोह होना है। यहाँ स्टेज बैरियर का काम लगभग पूरा हो चुका है।
कार्यक्रम के अंत में प्रतिमा को क्लब रोड होते हुए शहर के करला नदी के किंगसाहब घाट पर ले जाकर विसर्जित किया जायेगा। जिला प्रशासन सूत्रों के अनुसार इस कार्निवल में कुल 15 पूजा समितियां भाग लेंगी। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए जलपाईगुड़ी नगर पालिका, पुलिस और जिला प्रशासन पूरी तरह जुटी हुई है। नगर पालिका अध्यक्ष पापिया पाल ने कहा कि जलपाईगुड़ी नगर पालिका पूजा कार्निवल में भाग लेने वाली पूजा समितियों में से तीन सर्वश्रेष्ठ पूजा समितियों को पुरस्कृत करेगी।